शिवपुरी: अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर गणेश विसर्जन को लेकर शिवपुरी शहर में जगह-जगह झांकियो का व भजनों पर श्रद्धालुओं का नृत्य के साथ झूमने का मनमोहक दृश्य देखने को मिला.
इसी मौके पर शिवपुरी शहर में गुरुद्वारा चौराहे पर जय मां काली समिति की ओर से भगवान की भव्य झांकियो एवं विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया.
समिति अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया कि भगवान की झांकियो में शिव पार्वती की झांकी राधा कृष्ण की झांकी भगवान श्री राम व हनुमान जी झांकी 20 भुजा वाली मां काली की झांकी का मनमोहक दृश्य देखने को मिला वही समिति सचिव आकाश वर्मा ने बताया की भगवान के भजनों पर कलाकारों ने नृत्य कर अपनी कला का प्रदर्शन किया और साथ में सभी धर्म प्रेमी बंधु देर रात तक भजनों पर झूमते दिखे.
जय मां काली समिति के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ ने बताया की विवेक म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने देर रात तक समा बांध के श्रद्धालुओं को अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया.
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा समिति के सदस्य मोनू मेहता हनी भाई आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन राजमल मेहता समरानिया ने किया.

Be First to Comment