शिवपुरी । पोहरी थाने की भटनावर चौकी क्षेत्र के जंगल के बीच अहेरा गांव में आधी रात युवक डीजे बजाकर नाच रहा था। इस बीच पड़ोसियों से उसका विवाद हो गया पड़ोसियों ने उसके सिर में डंडा मार दिया। मां इलाज कराने नहीं ले जा सकी और युवक ने रात में ही घर में दम तोड़ दिया। पुलिस ने हमलावर पड़ोसी, पत्नी व बेटे पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक राजेश (25) पुत्र बनवारी आदिवासी निवासी अहेरा मंगलवार की रात 11 बजे घर पर तेज आवाज में डीजे बजा रहा था। शराब के नशे में डीजे बजा रहे राजेश को पड़ोसी परिवार ने आकर रोका। इसी बात पर विवाद हो गया और उन्होंने युवक के सिर में डंडा मार दिया जिससे वह घायल हा़े गया। मां ने सोचना इतनी रात को कहां लेकर जाऊं इसलिए उसे सुला दिया। सिर में चोट के चलते राजेश की मौत हा़े गई। सुबह युवक की मां ने डायल 100 पर कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पड़ोसी बाबू आदिवासी, पत्नी बिंदा बाई व बेटा मुकेश आदिवासी के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डीजे बजाने पर विवाद, पड़ौसी ने कर दी पड़ौसी की हत्या / Pohari News
More from PohariMore posts in Pohari »
- पवा रोड पर चेकिंग के दौरान लोडिंग पिकअप वाहन में निकली 80 सवारी, थाना प्रभारी ने चालक को लगाई फटकार / Shivpuri News
- पोहरी बांके विहारी गार्डन पर सिद्धिविनायक सेवा समिति के तत्वाधान में 10वा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ सम्पन्न /#शिवपुरी
- बाइक पुल से टकराकर सूरी नदी में गिरी, बाइक सवार एक की मौत 3 घायल, मोबाइल टोर्च से कर रहे थे उजाला / Shivpuri News
- राशन का नहीं किया वितरणए एसडीएम ने की कार्रवाई / Pohari News
- किताबें खरीदने की कहकर निकली 16 वर्षीय किशोरी हुई लापता, केस दर्ज / Shivpuri News
Be First to Comment