शिवपुरी: 14 जनवरी को पोहरी थाना प्रभारी रजनी चौहान ने संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र का भ्रमण किया और इस दौरान मंगलवार दोपहर 3 बजे पवा रोड पर चेकिंग के दौरान एक लोडिंग पिकअप वाहन को रोका। जब उन्होंने देखा कि वाहन में सवारियों की संख्या अत्यधिक है, तो उनकी आंखें भी चौक गईं। जांच के दौरान पता चला कि लोडिंग वाहन में 80 सवारियां भरी हुई थीं, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। थाना प्रभारी ने वाहन को तुरंत रोका और सवारियों को सुरक्षित बाहर उतारा। उन्होंने सवारियों की गिनती की और स्थिति को देख कर बेहद चिंतित हुईं।
थाना प्रभारी ने वाहन चालक को उचित समझाइश दी, यह बताते हुए कि यदि कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। उन्होंने चालक को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार से सवारियों को न ले जाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment