शिवपुरी: गणेश उत्स्व की धूम इन दिनों जमकर हैं. शहर में कई जगह गणेश जी के पांडाल लगे हुए हैं. गणेश जी के पांडाल में झांकी भी लगाई जा रहीं हैं ऐसे में शहर के इंडस्ट्री एरिया में झाँसी का कार्यक्रम शुक्रवार को रखा गया था. जिसमें आगरा-मथुरा के कलाकारों को बुलाया गया था. कलाकारों में 4 लड़के और 1 लड़की आगरा से एवं 2 लड़के शिवपुरी से एवं 1 लड़का मथुरा के थे.
शुक्रवार की झांकी के दौरान एक कलाकार ने शिव शंकर जी का रोल अदा किया था और बाकी लोगों ने कलाकार का साथ दिया था. एक युवती ने नृत्य कर कलाकारी प्रस्तुत की थी. ऐसे में शंकर जी बने हुए युवक ने गले में डले हुए सांप को अपने मुंह में डाल लिया. इसके बाद गणेश विसर्जन के दौरान शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गणेश विसर्जन की रैली निकाली. जिसमें कलाकारों ने दोबारा से अपने-अपने रोल अदा किए, साथ ही शंकर जी बने युवक ने फिर से सांप के मुंह को अपने मुंह में डालकर कलाकारी दी. जिसके बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम हरकत में आई और 7 लड़कों एवं 1 लड़की को फॉरेस्ट विभाग ने गिरफ्तार किया. फॉरेस्ट विभाग ने 2 सांप एक फोरव्हीलर इको कार को जप्त किया हैं. उनका मेडिकल करा कर कोर्ट में पेश किया.
पकड़े गए कलाकारों में राजकुमार यादव पुत्र विशनचन्द्र यादव, रूकसार उर्फ मुस्कान खान पुत्री जाकिर उर्फ जुम्मा खान, विष्णु पुत्र बलुआ कुशवाह, हनी शर्मा पुत्र ब्रहमदेव शर्मा, पराग ठाकुर पुत्र मोहन सिंह सेगर, राहुल बरूण पुत्र राजेन्द्र वरूण, विशाल गोला पुत्र भूपेन्द्र गोला, सतीश उर्फ रिकू राठौर पुत्र बच्चन लाल राठौर के नाम शामिल हैं। इनमें दो इवेंट मैनेजर है, जिन्होंने कलाकारों को बुलाया था। माधव नेशनल पार्क की टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्रवाई में बृन्दावन यादब रेंजर, लक्ष्मी कुमार यादव डिप्टी रेंजर, जसोदा आदिवासी वनरक्षक, मंजूभगत वन रक्षक, परब्लेंद्र प्रताप सिंह चौहान वन रक्षक एवं अन्य साथियो का योगदान रहा.
Be First to Comment