Press "Enter" to skip to content

बड़ी कार्रवाई: खाद में मिलावट कर कालाबाजारी करने बाले 3 आरोपियों को देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार, खाद के कट्टे भी जप्त / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले की देहात पुलिस एवं कृषि विभाग ने खाद में मिलावट कर कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही की हैं.


देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया की 14 सितंबर को 10 बजे हवाईपट्टी के पीछे नर्सरी लुधावली थाना देहात शिवपुरी पर वाहन क्रमांक MP33G2110 वाहन चालक शिवनंदन पुत्र जालिम सिंहं कुशवाह उम्र 32 साल निवासी टोंगरा थाना सिरसौद के वाहन में 48 कट्टे भरे हुए दाप उर्वरक चंबल फर्टीलाइजर एण्ड कंपनी लिमिटेड गडेपान कोटा राजस्थान के पकडे गए तथा 99 कट्टे खेतान कंपनी के फटे हुए पकड़े गए एवं वाहन क्रमांक MP33 G2028 वाहन चालक गोविन्द सिंह कुशवाह पुत्र अतर सिंह उम्र 22 साल निवासी फतेहपुर थाना कोतवाली तथा सोनू धाकड पुत्र रामअवतार सिंह उम्र 26 साल निवासी नयागांव सुभाषपुरा के वाहन में 42 कट्टे दाप उर्वरक चंबल फर्टीलाइजर एण्ड कंपनी लिमिटेड गडेपान कोटा राजस्थान के पकडे गए. उक्त वाहन चालकों से मौके पर DAP उर्वरक के संबंध में पूछताछ की उर्वरक कहां से लाए और कहां ले जा रहे हो तथा विल्टी, चालान, लायसेंस को दिखाने के लिए कहा गया जो इनके पास नहीं थे. उक्त वाहनों में लोडेड उर्वरक को वाहन सहित जप्त किया गया। जप्त उर्वरक से सेंपल लिए गए. जिन्हें निरीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गए.


उक्त तीनों आरोपीगणों द्वारा उर्वरक का अवैध रूप  से परिवहन एवं काला बाजारी किया जाना पाए जाने से आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7 का उल्लंघन किया जाना पाया जाने से आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध धारा 3/7 ई. सी. एक्ट एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.


इनकी रहीं सराहनीय भूमिका निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात, उनि जे. बी. सिह बैस, प्रआर.570 विनय कुमार सिंह, आर.563 लाखन सिंह, आर. 904 मुकेश सिंह यादव थाना देहात जिला शिवपुरी एवं श्री सुघर सिंह जाटव उर्वरक निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड शिवपुरी व सतवीर सिंह व जितेन्द्र कोरपू कृषि विस्तार अधिकारी की मुख्य भूमिका रही है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!