शिवपुरी: यातायात पुलिस शिवपुरी ने प्रतिबन्धित क्षेत्र में पाए गए भारी वाहनों पर कार्यवाही की हैं.
यातायात थाना प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया कि आज 9 सितंबर को प्रतिबंधित क्षेत्र (नो एन्ट्री) में पाए गए 4 भारी वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर वाहन चालकों से 20 हजार रू समन शुल्क राशि अधरोपित की गई। विगत माहों में प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाने वाले 43 वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही कर 2 लाख 15 हजार की समन शुल्क राशि अधरोपित की गई है।
इसी क्रम में आज वाहन चेकिंग के दौरान शहर में तेज अवाज एवं फटाका फोडने वाले 2 बुलेट मोटर साईकिल चालकों के विरूध्द चालानी कार्यवाही कर 2 हजार रू समन शुल्क राशि वसूल की गई है एवं तेज आवाज वाले साईलेंसरों को भी जप्त किया गया है। शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही निरन्तर जारी है.
Be First to Comment