शिवपुरी: पुलिस ने जिस जुए के फड़ से 5 जुआरियों को दबोचा था, वहां फिर से जुआ चलने लगा। पुलिस ने दो दिन बाद उसी फड़ से 7 जुआरियों को जुआ खेलते धर दबोचा। जुआरियों से 14600 रु. नगद बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक वार्ड 6 में नरवर पब्लिक स्कूल के पास दीवार की आड़ में जुए का फड़ संचालित हो रहा था। नरवर थाना पुलिस ने शुक्रवार को दबिश देकर 17 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने सिकंदरपुर निवासी देशराज (34) पुत्र सुमेर सिंह जाटव से 2 हजार रु., मोमिनपुरा निवासी सलीम (44) पुत्र रहीम मोहम्मद कुर्रेशी से 1200 रु. ग्राम बरखाड़ी निवासी अतरसिंह (45) पुत्र देवीलाल कुशवाह से 1500 रू., 5 वार्ड 6 नरवर निवासी कय्यूम खां (54) पुत्र मुस्ताक खान से 2000 रू., दीनदयाल नगर निवासी रामू शर्मा (35) पुत्र जगदीश शर्मा से 1500 रु., कन्या स्कूल के पीछे नरवर निवासी संचित शिवहरे (29) पुत्र रतनलाल शिवहरे से 1500 रू. और ग्राम कांकर निवासी राजू जाटव (28) पुत्र श्रीपत जाटव से 4900 रु. जब्त किए हैं। सातों जुआरियों से कुल 14600 रु. नगद जब्त हुए हैं। बता दें कि, 3 सितंबर ठीक इसी फड़ पर छापामार कार्रवाई की थी। जिसमें पांच जुआरियों को दबोचकर 8130 रु. जब्त किए थे।
ये तीन जुआरी दूसरी बार फिर पकड़े पुलिस ने 3 सितंबर को कय्यूम खान, सलीम और देशराज जाटव को जुआ खेलते पकड़ा था। अब 6 सितंबर को दूसरी बार फिर से गिरफ्तार किया है। पिछली बार पकड़े जाने के बाद भी फिर से जुआ खेलने लगे।
Be First to Comment