लखनऊ
ये तस्वीर लखनऊ की है। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने यहां यादव महाकुंभ को संबोधित किया।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, “हमारे देश में सनातन संस्कृति न झुकी है, ना झुकेगी। उत्तर प्रदेश की धरती, वो धरती है जो नारा ही नहीं लगाती बल्कि उस नारे को साबित भी करती है। यूपी से मेरा एक और रिश्ता है। मेरी ससुराल और मेरे पूर्वज भी 450 साल पहले आजमगढ़ से गए थे। इसलिए मेरा उत्तर प्रदेश से दोहरा रिश्ता है।” उज्जैन और चित्रकूट जाने वाले रास्ते में भी तीर्थ स्थली बनाएंगे।
ये बातें मोहन यादव ने लखनऊ में कही। वह रविवार को यादव महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई अन्य मंत्री मौजूद रहे।
मोहन यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश की धरती, वो धरती है जो नारा ही नहीं लगाती बल्कि उस नारे को साबित भी करती है।
मेरी पार्टी ने मेरी मेहनत पर मुझे चुना
मोहन यादव ने कहा, भगवान कृष्ण थे, जिसने मर्यादा तोड़ी उसको मर्यादा में रखा। हमें गर्व है कि हम उस वंश से आते हैं। पार्टी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी ना तो मुख्यमंत्री थे और ना ही वो किसी पार्टी के अध्यक्ष थे लेकिन मेरी पार्टी ने मेरी मेहनत पर मुझे उज्जैन नगर पालिका का अध्यक्ष चुना। मोदी जी ऐसे ही नहीं सर्व समाज के विकास की बात करते हैं।
मोहन यादव ने कहा, मेरी ससुराल और मेरे पूर्वज भी 450 साल पहले आजमगढ़ से गए थे। इसलिए मेरा उत्तर प्रदेश से दोहरा रिश्ता है।
बारिश को लेकर इंद्र भगवान को किया याद
मोहन यादव ने कहा, ” जय यादव जय माधव में सब कुछ आ जाता हैं।। इंद्र देवता ने कृष्ण जी जन्म के समय परीक्षा ली थी। आज लखनऊ में बारिश का जिक्र करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के वक्त भी भगवान परीक्षा ले रहे। 5000 हजार साल पहले कृष्ण भगवान जन्म लिए थे। जिन्होंने मर्यादा लांघी उनका वजूद उन्होंने खत्म कर दिया।
मोहन यादव ने कहा, 5000 हजार साल पहले कृष्ण भगवान जन्म लिए थे। जिन्होंने मर्यादा लांघी उनका वजूद उन्होंने खत्म कर दिया।
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश भाई-भाई हैं
मोहन यादव ने कहा, आज ऐसा समय आया है। जब छोटी जात के लोग भी मुख्यमंत्री जैसे बड़े- बड़े पदों तक पहुंच रहे। एक ही परिवार का व्यक्ति आगे नहीं बढेगा। सभी धर्म वर्ग के लोग आगे बढ़ रहे हैं। भगवान कृष्ण शिक्षा लेने के लिए उज्जैन आये थे। कृष्ण भगवान शिक्षा स्थली स्थली और चित्रकूट जाने वाले रास्ते में भी तीर्थ स्थली बनाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार और मध्य प्रदेश सरकार मिलकर आधा चित्रकूट एमपी में आधा यूपी में आता है। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश भाई-भाई है। मुझे जब -जब बुलाया जाएगा। मैं यहां आता रहूंगा। जिनके पेट मे दर्द होता है तो होता रहे।
मोहन यादव ने कहा, आज ऐसा समय आया है। जब छोटी जात के लोग भी बड़े- बड़े पदों तक पहुंच रहे। एक ही परिवार का व्यक्ति आगे नहीं बढ़ेगा।
Be First to Comment