अलीगढ़
Aligarh में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब इस देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त करने का समय आ गया है. पीएम ने कई वाकयों का जिक्र करते हुए फर्स्ट टाइम वोटर्स से अपील की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पूर्व की सरकारों पर जमकर हमला बोला है. अलीगढ़ में पीएम ने पहली बार वोट करने जा रहे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपको शायद याद नहीं होगा. तब वो सात-आठ साल के रहे होंगे… जरा याद करिए आप के परिवार में पूछिए उस समय अखबारों में टीवी पर एडवरटाइजमेंट आता था.. कहीं पर भी कोई लावारिस चीज दिखाई दे तो उससे दूर रहना… उसे छूना मत… कहीं बैग, कुकर, टिफिन का बॉक्स दिखाई दे तो उसके पास मत जाना तुरंत पुलिस को जानकारी देना ये आए दिन सूचना दी जाती थी.
पीएम ने कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर जाओ तो इसका अनाउंस मेंट होता था कि लावारिस चीजों को हाथ मत लगाओ… इन मेरे फर्स्ट टाइम वोटर्स तब बहुत छोटे थे, उनको मालूम नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि ये सरकार (पूर्ववर्ती सरकारें) लगातार बोलती थीं. सूचना देती थीं क्योंकि लावारिस चीजों में बम रखे जाते थे और कोई निर्दोष व्यक्ति उसे हाथ लगाता था तो मौत के घाट उतर जाता था… ये मोदी योगी का कमाल है ये सारा बंद हो गया…
‘अब परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय …’
इसके अलावा सीएम योगी की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि योगी जी की सरकार में अपराधियों की हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन-चैन बिगाड़ें. उन्होंने कहा कि तीन तलाक से पीड़ित कितनी ही बेटियों का जीवन तबाह हो गया था. अब मोदी ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर उनका जीवन भी सुरक्षित किया है.
उन्होंने कहा कि मोदी आपके लिए जीता है, वो रुकना जानता नहीं है. अब देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है.
Be First to Comment