Press "Enter" to skip to content

अखिलेश बोले- लोहा गर्म हो तब उसमे हथौड़ा मारना चाहिए: भाषा बादल गई रुझान देखकर बीजेपी नेताओं की; तेज प्रताप नहीं पहुंचे नामांकन में /उत्तरप्रदेश

कन्नौज

अखिलेश नामांकन के दौरान सपा समर्थकों ने फूल बरसाए। अखिलेश के साथ रामगोपाल यादव मौजूद रहे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से नामांकन दाखिल कर दिया। वह दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके साथ चाचा रामगोपाल भी थे। कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में समर्थकों ने फूल बरसाकर सपा प्रमुख का स्वागत किया। ढोल-नगाड़े बजाए। अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप नामांकन में शामिल नहीं हुए।

नामांकन के बाद अखिलेश ने कहा- चुनावी रुझानों को देखकर भाजपा नेताओं की भाषा बदल गई है। भाजपा के लोग टैक्स के नाम पर पैसा वसूल रहे हैं। देर से नाम घोषित करने और फिर अचानक खुद उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा-हथौड़ा तब मारना चाहिए, जब लोहा गर्म हो और हमने वही काम किया।

नामांकन से पहले अखिलेश ने कन्नौज से नामांकन की 24 साल पुरानी तस्वीर शेयर की। लिखा-फिर इतिहास दोहराया जाएगा, अब नया भविष्य बनाया जाएगा। इस पोस्ट पर शिवपाल ने लिखा-विजय भवः सर्वदा।

यह एक्स अकाउंट पर अखिलेश और शिवपाल यादव का पोस्ट है।

अखिलेश ने कन्नौज सीट पर पहले भतीजे तेज प्रताप को टिकट दिया था। स्थानीय नेताओं का विरोध को देखते हुए उन्होंने फिर खुद ही चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया। अखिलेश कन्नौज सीट से चौथी बार चुनाव लड़ने के लिए उतरे हैं। 2000 में कन्नौज सीट पर हुए उपचुनाव में पहली अखिलेश ने पहला चुनाव लड़ा था।

2004, 2009 में भी उन्होंने जीत दर्ज की। 2012 में सीएम बनने के लिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। फिर यहां हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने जीत दर्ज की थी। कन्नौज सीट से मुलायम, अखिलेश और डिंपल चुनाव लड़ चुके हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from उत्तरप्रदेशMore posts in उत्तरप्रदेश »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!