Press "Enter" to skip to content

ऑनलाइन सट्टे में 5 लाख रु. गंवाए, कर्जदारों से बचने कियोस्क सेंटर बंद करके भागा संचालक / Karera News

करैरा। करैरा के आदर्श गांव सिरसौद में भारतीय स्टेट बैंक के कियोस्क सेंटर में ताला लगाकर संचालक गायब हो गया। कैश जमा करने ग्राहक फर्जी एंट्री का आरोप कियोस्क सेंटर संचालक पर लगा रहे हैं। कुछ लोगों ने अमोला थाने में भी लिखित शिकायत की है। देर शाम कियोस्क संचालक ने बातचीत में स्वीकारा कि वह ऑनलाइन सट्टे में 5 लाख रु. गंवा बैठा है। सट्टे के लिए उसने लोगों से कर्ज लिया और अब वह ब्याज सहित मोटी रकम के लिए दबाव बना रहे हैं। इसलिए उसे सिरसौद से भागकर दूसरी जगह आना पड़ा। जानकारी के मुताबिक पुनीत (28) पुत्र अशोक गुप्ता निवासी अमोला क्रमांक-2 द्वारा सिरसौद गांव में कियोस्क सेंटर संचालित किया जाता है। कियोस्क सेंटर का मंगलवार को ताला लगाकर पुनीत गुप्ता गायब हो गया।

ग्राहक पहुंचे और फोन पर संपर्क किया तो बंद आया। अपने खाते चेक कराए तो पता चला कि जो कैश जमा किया था, वह खातों में कियोस्क संचालक ने जमा ही नहीं किया है। उधारी वाले भी बाउंस चेक लेकर शिकायत करने लगे। सिरसौद में कियोस्क संचालक को लेकर मामला गरमा गया। कुछ लोग अमोला थाने भी पहुंच गए। बुधवार की देर शाम कियोस्क संचालक पुनीत गुप्ता ने दैनिक भास्कर से संपर्क किया और खुलासा किया कि वह सट्टे में 4-5 लाख रुपए हार चुका है। सट्टा लगाने के लिए उसने कुछ लोगों से 20-25 हजार के मान से कैश लिया था। ब्याज के तौर पर मोटी रकम देना पड़ रहा था। जब कैश की व्यवस्था नहीं हुई तो साहूकारों से बचने के लिए मजबूर होकर घर से भागकर दूसरी जगह आना पड़ा।ग्राहक रानू सोलंकी का कहना है कि कियोस्क संचालक पुनीत गुप्ता को दो खातों में 1.10 लाख रु. जमा करने के लिए दिए थे। पासबुक में 55-55 हजार रु. की एंट्री कर दी। चेक कराया तो खाते में पैसे जमा नहीं थे। महिला ग्राहक अंजली वंशकार निवासी सिरसौद का कहना है कि पुनीत गुप्ता को 1 लाख रु. दिए थे। खाते में पैसे जमा करने दिए थे। बैंक जाकर दिखवाया तो खाते में जमा नहीं थे। घर जाकर पता किया कि पुनीत भाग चुका था। हमने मजदूरी करके पैसा इकट्ठा किया था। आमना खान निवासी सिरसौद चौराहा ने बताया कि 64 हजार रुपए जमा करने कियोस्क सेंटर संचालक को दिए थे, लेकिन उसने पासबुक में फर्जी एंट्री कर दी। लेकिन खाते में पैसा जमा नहीं किया। अब भाग गया है।

More from KareraMore posts in Karera »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: