
शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के हाइवे रोड
स्थित नई तहसील के पास बाइक और साइकिल में भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक गिर
पड़ी। बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना की
जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सुपुर्दगी में लेकर पीएम
और घायलों को सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया। डॉक्टर ने दो
घायलों की गंभीरता देखते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
फरियादी
गोपाल पुत्र रमुआ आदिवासी निवासी हरिपुर शनिवार को दोपहर 12ः30 बजे अपनी
पत्नी कमलेश आदिवासी, मनोज आदिवासी और रणवीर आदिवासी के साथ बाइक पर सवार
होकर हरिपुर जा रहे थे। बाइक को मनोज आदिवासी चला रहा था। नई तहसील के पास
साइकिल सामने आ जाने से बाइक सड़क पर गिर पड़ी, जिससे बाइक पर सवार कमलेश
आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोपाल आदिवासी, मनोज और रणवीर
आदिवासी चोटिल हो गए। महिला की मौत होने पर खबर मिलने पर पुलिस मौके पर
पहुंची और महिला के शव को सुपुर्दगी में लेकर पंचनामा बनाया और शव को पीएम
के लिए भिजवाया। वहीं घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल भिजवाया।
अस्पताल में गंभीर रूप से घायल हुए रणवीर और मनोज को जिला अस्पताल के लिए
रेफर कर दिया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम किया।
Be First to Comment