ग्वालियर
- ढाई घंटे शहर में रहेंगे अमित शाह
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश में भाजपा ने अपनी पकड़ मजबूत करना शुरू कर दिया है। 25 फरवरी को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के ग्वालियर, खजुराहो, भोपाल आ रहे हैं। अमित शाह, रविवार सुबह 11 बजे ग्वालियर में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की चार लोकसभा सीट (ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना) के पदाधिकारियों, प्रबंध समिति, कोर समिति, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, संगठन प्रभारी, जिला प्रभारियों सहित करीब 400 नेता-कार्यकर्ता (प्रत्येक लोकसभा से 100 लोगों) से संवाद करेंगे। यह बैठक पूरी तरह लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए होगी। ऐसी ही एक बैठक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भी अमित शाह ने ली थी। संभाग में जाकर वो बैठक हुई थी। उसके बाद प्रदेश में चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आए थे। केन्द्रीय गृहमंत्री शहर में ढाई घंटे रहेंगे तो इस दौरान शहर हाई सिक्युरिटी जोन में बदल जाएगा और 1500 जवान व अफसर सुरक्षा की कमान संभालेंगे।
ग्वालियर में 25 फरवरी को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर शुक्रवार को ग्वालियर में भाजपा क प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने बैठक लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। बैठक के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ढाई घंटे शहर में रहने के दौरान आगमन और प्रस्थान से लेकर बैठक तक की एक-एक बिंदु पर रणनीति बनाकर उसे अमल में लाने के लिए निर्देशित किया है। यह ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की बैठक भिंड रोड स्थित होटल आदित्याज में होने वाली है। गृहमंत्री शाह क्या-क्या पूछ सकते हैं और उनके जवाब क्या-क्या होंगे यह भी कार्यकर्ताओं को बताया गया है।
चार लोकसभा से चार सौ नेता-कार्यकर्ता बैठक में होंगे शामिल
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की बैठक में करीब चार सौ नेता-कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। चार लोकसभा ग्वालियर, भिंड, मुरैना व गुना से प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से 100-100 नेता व कार्यकर्ता बैठक में होंगे। इनके अलावा प्रबंध समिति, कोर समिति, प्रदेश शासन के मंत्रीगण, सांसद, संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी, क्लस्टर प्रभारीगण, जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
लोकसभा चुनाव एक-एक बूथ पर वोट बढ़ाने होगी चर्चा
इस क्लस्टर बैठक में एक-एक बूथ पर वोट बढ़ाने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह नेता व कार्यकर्ताओं को मंत्र देंगे। उनको बताएंगे कि किस तरह काम कर वह वोट बढ़ा सकते हैं। जिससे पहले से भी अच्छी तरह भाजपा जीत हासिल करे। बैठक में कार समिति व प्रबंध समिति के प्रभारी व क्लस्टर प्रभारीगणों को जिम्मेदारियांे का भी वितरण किया जाएगा। यहां अमित शाह कुछ लोगों से तैयारियों को लेकर सवाल-जवाब भी कर सकते हैं या जिला या विधानसभा व लोकसभा स्तर पर कोई परेशानी के संबंध में भी पूछ सकते हैं।
ढाई घंटे हाई सिक्योरिटी जोन में रहेगा शहर
लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा और मार्गदर्शन करने के लिए आ रहे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 25 फरवरी को आगमन को देखते हुए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हंै। गृह मंत्री अमित शाह करीब ढाई घंटे शहर में रहेंगे, इस दौरान शहर हाई सिक्योरिटी जोन में रहेगा। इसके लिए पुलिस अफसर व जवान सहित करीब 1500 का बल सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा। इस दौरान जमीन से लेकर आसमान तक की सुरक्षा कड़ी कर दी जाएगी।
त्रि-स्तरीय रहेगा सुरक्षा घेरा
केन्द्रीय गृह मंत्री को जेड प्लस सुरक्षा मिली है और उनकी सुरक्षा का त्रिस्तरीय घेरा बनाया जा रहा है। सबसे पहले जेड प्लस सुरक्षा उसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम और फिर पुलिस जवान और अफसर तैनात रहेंगे। जिला पुलिस के साथ ही BDS (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) की टीम ने चेकिंग शुरू कर दी है। शनिवार को SPG की टीम ग्वालियर पहुंच सकती है।
वीवीआईपी मूवमेंट पर रोका जाएगा ट्रैफिक
जिन रास्तों से गृह मंत्री का काफिला गुजरेगा, उन रास्तों पर वीवीआईपी मूवमेंट से पहले ट्रैफिक रोका जाएगा। काफिला निकलने के बाद ट्रैफिक को वापस छोड़ा जाएगा। रास्ते में सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस के साथ ही जिला पुलिस के जवान और अफसर तैनात रहेंगे। गृृह मंत्री अमित शाह होटल आदित्याज में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और करीब ढाई घंटे यहां पर रहेंगे। जिसके चलते होटल और उसके आस-पास का इलाका आज पुलिस अपने सुरक्षा घेरे में ले लेगी।
यह रहेगा केन्द्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम
केन्द्रीय गृहमंत्री रविवार (25 फरवरी) सुबह 11 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और यहां से भिण्ड रोड होते हुए होटल आदित्याज पहुंचेंगे। यहां वह करीब ढाई घंटे रहेंगे। इसके बाद वह दोपहर 2 बजे खजुराहो के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां दोपहर बाद 3 बजे वह बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहां भी करीब दो घंटे ठहरने के बाद भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Be First to Comment