ग्वालियर
गृहमंत्री अमित शाह खजुराहो में BJP कार्यकर्ताओं में शिरकत कर रहे हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। ग्वालियर में BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद वे खजुराहो पहुंचे। जहां वे बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। शाह BJP कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देने आए हैं। कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद है।
अमित शाह के भाषण का अपडेट्स
खजुराहो में मेला ग्राउंड में बूथ समिति सम्मेलन में शिरकत करने के बाद वे भोपाल पहुंचेंगे। भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 6.20 बजे दमन के लिए रवाना होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खजुराहो में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे।
ग्वालियर में बोले- कांग्रेस से आने वाले नेताओं का करें स्वागत
इससे पहले ग्वालियर के होटल आदित्याज में शाह ने ग्वालियर और चंबल कलस्टर प्रबंध समिति के साथ बैठक की। शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा- मुझे मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें भाजपा के लिए चाहिए। हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाना है, इसके बाद प्रचंड जीत हमारी होगी।
शाह ने कहा, ‘कांग्रेस में जिन कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं हो रही है, वे भाजपा में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत किया जाए।’
ग्वालियर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का CM डॉ. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर वापस लौटे
शाह के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर आए। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर होटल आदित्याज तक शाह के साथ आए, इसके बाद वापस चले गए।
4 लोकसभा सीट के 400 नेता-कार्यकर्ता शामिल रहे
बैठक में ग्वालियर, मुरैना, भिंड, गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्रों के मंत्री, प्रबंध समिति, कोर समिति, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, कलस्टर प्रभारी, संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी शामिल रहे। इन चारों लोकसभा क्षेत्रों से 100-100 पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंचे। गृहमंत्री ने सभी 400 लोगों से संवाद किया।
केंद्रीय गृहमंत्री ग्वालियर में डेढ़ घंटे रहे। इस दौरान शहर हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया। 1500 जवान और अफसर सुरक्षा की कमान संभाले रहे।
ग्वालियर के होटल आदित्याज में गृहमंत्री अमित शाह ने ग्वालियर और चंबल कलस्टर प्रबंध समिति के साथ बैठक की।
हर बूथ पर वोट बढ़ाने पर चर्चा
ग्वालियर में शाह ने कार्यकर्ताओं को एक-एक बूथ पर वोट बढ़ाने के लिए मंत्र दिया। बताया कि किस तरह काम कर वोट प्रतिशत बढ़ा सकते हैं? बैठक में कार्य समिति, प्रबंध समिति के प्रभारी और क्लस्टर प्रभारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। केंद्रीय गृहमंत्री ने पदाधिकारियों से जिला, विधानसभा और लोकसभा स्तर पर जनता से कनेक्टिविटी के संबंध में भी सवाल पूछे।
शाह के दौरे से यह पड़ेगा असर
ग्वालियर-चंबल कलस्टर की ग्वालियर, भिंड, मुरैना और गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर साल 2019 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। हाल में हुए साल 2023 के विधानसभा चुनाव में इन चार लोकसभा की 34 विधानसभा सीट में से 16 कांग्रेस और 18 भाजपा के पास हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में श्योपुर में भाजपा को कम वोट मिले थे। माना जा रहा है कि शाह के दौरे से वहां स्थिति बदल सकती है।
Be First to Comment