Press "Enter" to skip to content

22 जनवरी तक मंदिरों की सफाई रखें-बोले मोदी : पीएम का रोड शो नासिक में , मंदिर में पूजा कालारम , उद्घाटन किया यूथ फेस्टिवल का / मुंबई

मुंबई

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नासिक पहुंचे। यहां उन्होंने कालाराम मंदिर में पूजा की। - Dainik Bhaskar

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नासिक पहुंचे। यहां उन्होंने कालाराम मंदिर में पूजा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 12 जनवरी को नासिक पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने डेढ़ किमी का रोड शो किया। इसके बाद कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी ने दक्षिण की गंगा कही जाने वाली गोदावरी में गंगा पूजा भी की। प्रधानमंत्री ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर नासिक में 27वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन किया।

मोदी ने कहा कि आज देश का अंदाज और मिजाज पूरी तरह से युवा है। जो युवा होता है, वो पीछे नहीं रहता, बल्कि लीड करता है। अंतरिक्ष में भेजे गए चंद्रयान-3 और आदित्य L1 इसके सबूत हैं। 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों की साफ-सफाई भी करें।

12 से 16 जनवरी तक होने वाले यूथ फेस्टिवल में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस बार फेस्टिवल की थीम ‘विकसित भारत@2047: युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा’ रखी गई है। इस फेस्टिवल में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 8 हजार प्रतिभागी और कई टीमें भाग ले रही हैं।

देखें, मोदी के नासिक दौरे की 9 फोटोज…

पीएम मोदी ने नासिक में डेढ़ किमी का रोड शो किया। इसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए।

पीएम मोदी ने नासिक में डेढ़ किमी का रोड शो किया। इसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए।

नासिक में रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर लोगों ने फूल बरसाए।

नासिक में रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर लोगों ने फूल बरसाए।

रोड शो के दौरान सड़क किनारे खड़े लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया।

रोड शो के दौरान सड़क किनारे खड़े लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया।

नासिक में पीएम मोदी ने रोड शो किया, सड़क किनारे खड़े युवाओं ने उनका वीडियो बनाया।

नासिक में पीएम मोदी ने रोड शो किया, सड़क किनारे खड़े युवाओं ने उनका वीडियो बनाया।

नासिक के कालाराम मंदिर में पूजा करते पीएम नरेंद्र मोदी।

नासिक के कालाराम मंदिर में पूजा करते पीएम नरेंद्र मोदी।

प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान कालाराम की आरती भी की।

प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान कालाराम की आरती भी की।

कालाराम मंदिर में पीएम मोदी को सम्मान पत्र दिया गया।

कालाराम मंदिर में पीएम मोदी को सम्मान पत्र दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालाराम मंदिर में पोछा भी लगाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालाराम मंदिर में पोछा भी लगाया।

आज यानी 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती के मौके पर मोदी ने नासिक में नेशनल यूथ का उद्घाटन किया।

आज यानी 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती के मौके पर मोदी ने नासिक में नेशनल यूथ का उद्घाटन किया।

मोदी के भाषण की 5 बातें…

नासिक की धरती को प्रणाम
जीजाबाई ने शिवाजी महाराज को बनाया। इस धरती ने अहिल्याबाई होल्कर, रमाबाई अंबेडकर जैसी महान महिलाएं दीं। भगवान श्रीराम ने इस भूमि पर कई वर्ष व्यतीत किये। इसलिए मैं इस धरती को प्रणाम करता हूं।

परिवारवाद की राजनीति पर
परिवारवाद की राजनीति को कम करें। इसने देश का नुकसान किया है। आप अपनी राय कोर्ट के जरिए जाहिर करें। कुछ लोग पहली बार वोट डालेंगे। फर्स्ट टाइम वोटर लोकतंत्र में ऊर्जा-शक्ति ला सकते हैं। आपका नाम वोटर लिस्ट में आए, इसके लिए प्रक्रिया जल्दी पूरी कर लीजिए।

युवाओं की ताकत पर
हमारे ऋषि-मुनियों ने युवा शक्ति को सर्वोच्च बताया है। विवेकानंद ने भी बताया था कि किसी भी राष्ट्र की शक्ति युवाओं के कंधे पर टिकी है। भारत दुनिया की टॉप 5 इकोनॉमी में आया है। आज भारत एक से बढ़कर एक इनोवेशन कर रहा है, रिकॉर्ड पेटेंट फाइल कर रहा है, भारत मैन्युफेक्चरिंग हब बन रहा है, इसके पीछे भारत के युवाओं की ताकत है।

युवा लीड करना जानता है
आज देश का अंदाज और मिजाज पूरी तरह से युवा है। जो युवा होता है, वो पीछे नहीं रहता, बल्कि लीड करता है। अंतरिक्ष में भेजे गए चंद्रयान-3 और आदित्य L1 इसके सबूत हैं।

मंदिरों-तीर्थों में स्वच्छता अभियान चलाएं
मैंने जनता से 22 जनवरी तक देशभर के मंदिरों की सफाई करने की अपील की थी। आज मुझे नासिक के कालाराम मंदिर की सफाई करने का अवसर मिला। इसलिए सभी नागरिकों को देश के सभी मंदिरों और तीर्थों में स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए। इसके लिए लोग श्रमदान करें।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!