शिवपुरी: श्योपुर के माधव टाइगर रिजर्व से एक बाघ मंगलवार को जाली पार कर झांसी रोड पर आ गया। घसारई के पास सड़क किनारे घूमते बाघ का राहगीरों ने वीडियो बना लिया, जो बुधवार को सामने आया है।
बता दें कि, यह रास्ता हैवी ट्रेफिक वाला है, जहां से बड़े वाहनों के अलावा दूध विक्रेता साइकिल से और स्थानीय लोग दोपहिया वाहनों से गुजरते हैं। बाघ के सड़क पर आने से स्थिति चिंताजनक हो गई है, क्योंकि इससे न केवल बाघ को वाहनों से खतरा है, बल्कि वह राहगीरों के लिए भी खतरा बन सकता है।
जिस स्थान पर बाघ को देखा गया है, वहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर कई गांव बसे हैं और शहर की सीमा भी महज 2-3 किलोमीटर दूर है। वन विभाग के अनुसार, माधव टाइगर रिजर्व में जन्मे शावक अब अपना क्षेत्र तलाशने के लिए जंगल में घूम रहे हैं। वयस्क बाघों से दूर रहने के लिए ये शावक ग्रामीण इलाकों के आस-पास अपना क्षेत्र बना सकते हैं।

Be First to Comment