शिवपुरी: जिले के कोलारस में मंगलवार रात करीब 10 बजे एक बार फिर नरवाई में आग लग गई। यह घटना कोलारस रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित खेतों में हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इसके साथ ही उन्होंने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। कुछ ही समय में कोलारस नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर पहुंच गई।फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की संयुक्त कोशिशों से तीन घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।
बता दें की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और कृषि विभाग लगातार इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए चेतावनी जारी कर रहे हैं। इसके बावजूद ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं।

Be First to Comment