शिवपुरी के कोलारस में खाद के टोकन वितरण को लेकर बुधवार को अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मंगलवार शाम से ही किसान तहसील कार्यालय पर पहुंचने लगे थे। कई किसानों ने रात में ही पत्थर रखकर अपने आधार कार्ड और दस्तावेजों से लाइन लगा दी।
सुबह टोकन पाने की होड़ में धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। देहरदा सड़क गांव के किसान राजाराम रघुवंशी शाम 6 बजे से लाइन में थे, लेकिन दोपहर तक उन्हें टोकन नहीं मिला।
इसी तरह सीताराम और दिलीप नाम के किसान सुबह 4 बजे से लाइन में थे, पर 11 बजे तक टोकन नहीं ले पाए। किसानों ने प्रशासन पर व्यवस्था बिगाड़ने और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी की शिकायत की।
कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि डीएपी, एनपीके, यूरिया और नैनो डीएपी की कोई कमी नहीं है। टोकन वितरण सुबह साढ़े 10 बजे शुरू किया गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टोकन तहसील कार्यालय से और खाद का वितरण अनाज मंडी से किया जा रहा है।
एसडीएम ने कहा कि आज कम से कम 400 टोकन वितरित किए जा रहे हैं। एक टोकन पर किसान को 5 डीएपी, 5 एनपीके, यूरिया और नैनो डीएपी खाद प्राप्त होगी। वितरण कार्य में तहसीलदार और नायब तहसीलदार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मानसून में अभी डेढ़ से दो महीने का समय है, लेकिन पिछले सालों में खाद की कमी के अनुभव से सीख लेकर किसान इस बार पहले से ही तैयारी में जुट गए हैं।

Be First to Comment