केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था शिलान्यास
शिवपुरी। शिवपुरी-पोहरी रोड स्थित बस स्टैंड के पास रेलवे फाटक पर बन रहा रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) अपने निर्माण के तय समय से पहले शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द मुक्ति दिलाने वाला है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा शिलान्यासित यह परियोजना तीव्र गति से प्रगति कर रही है और निर्धारित समय से पहले पूर्ण होने की संभावना है।
63.06 करोड़ की लागत, तय समय से पहले पूरा करने का लक्ष्य
इस 800 मीटर लंबे और 12 मीटर चौड़े ओवरब्रिज के निर्माण पर कुल 63.06 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें से रेलवे द्वारा 50 मीटर हिस्से का निर्माण 21.59 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जबकि 750 मीटर का कार्य राज्य सरकार द्वारा 41.47 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था शिलान्यास
गौरतलब है कि उक्त रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 15 मार्च 2024 को किया गया था। तत्पश्चात राज्य हिस्से के कार्य का अनुबंध मार्च 2024 में प्रदान किया गया था, और निर्धारित निर्माण अवधि 24 माह यानी मार्च 2026 तय की गई थी। लेकिन प्रगति को देखते हुए उक्त कार्य को जल्द पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
राज्य सरकार के भाग का कार्य दिसम्बर तक पूर्ण
राज्य सरकार के हिस्से का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। जिसमें लगभग सभी पाइल, पाइल कैप, पियर शाफ़्ट, पीयर कैप और स्लैब आदि का शेष कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण होने की संभावना है, जो कि निर्धारित समय से तीन माह पूर्व है।
रेलवे के अधीनस्थ कार्य अगस्त से होगा शुरू
रेलवे विभाग द्वारा निर्मित किया जाने वाला 50 मीटर का हिस्सा अगस्त 2025 से प्रारंभ होने की संभावना है, जिसे 5-6 माह में पूर्ण किया जाएगा।
बस स्टैंड से पोहरी बाइपास तक मिलेगा सुगम संपर्क
यह ओवरब्रिज बस स्टैंड से शुरू होकर पोहरी बाइपास चौराहे तक जाएगा, जिससे शहर के प्रमुख मार्गों को सुगमता से जोड़ा जा सकेगा। लगभग सभी स्लैब, पिलर और फाउंडेशन का निर्माण कार्य दिसंबर माह तक पूरा हो जाएगा और अंतिम चरण के कार्य में तेजी लाई जा रही है।
शिवपुरी की यातायात व्यवस्था को मिलेगा नया आयाम
रेलवे फाटक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से नागरिकों को राहत देने हेतु यह आरओबी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके पूर्ण होने से न केवल आवाजाही सरल होगी, बल्कि शिवपुरी शहर की यातायात प्रणाली को भी मजबूती मिलेगी।
राज्य सरकार एवं रेलवे विभाग के संयुक्त प्रयासों से यह परियोजना शहर के समग्र विकास की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।

Be First to Comment