Press "Enter" to skip to content

फिजीकल थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान की सफलता: लूट के मामले में फ़रार आरोपी को चोरी की एक्टिवा सहित किया गिरफ्तार / Shivpuri News

शिवपुरी: 15 अगस्त को आयुष तिवारी पुत्र विजय तिवारी निवासी शक्तिपुरम खुडा शिवपुरी ने थाना फिजीकल् पर रिपोर्ट किया कि ऋषि मैरिज गार्डन के पास कोचिंग के बाहर से अज्ञात चोर ने एक सफेद रंग की एक्टिवा स्कूट जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 33 जेडबी 2418 को चोरी कर ले गया है। जिस पर थाना फिजीकल के व्दारा अप.क्र. 186 / 23 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले, सीएसपी अजय भार्गव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फिजीकल निरीक्षक रजनी सिंह चौहान को दिनांक 15 सितंबर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम बनाकर संदेही जावेद खाँन पुत्र बाबू खाँन उम्र 42 साल निवासी जवाहर कालोनी शिवपुरी को संदेह के आधार पर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर स्कूटी क्रमांक एमपी 33 जेडबी 2418 चोरी करना स्वीकार किया गया. जिसे आरोपी ने अपने घर जवाहर कॉलोनी में अधबने कमरे में से उक्त चोरी गई एक सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी कीमती 90,000 रूपये की बरामद करबाई एवं आरोपी जावेद खांन व्दारा दिनांक 24.06.2023 को अपने दो अन्य साथियो शाहरूख खाँन उर्फ सोनू पुत्र हनीफ खाँन उम्र 28 साल साहिल खाँन पुत्र इरशाद खाँन उम्र 32 साल निवासी स्टेडियम के पास जवाहर कॉलोनी शिवपुरी के साथ मिलकर लूट की गयी थी. जिस पर से थाना कोतवाली में अप.क्र. 445 / 23 धारा 386, 34 भादवि का पंजीबध्द किया गया उक्त घटना में आरोपी जावेद खाँन घटना दिनांक से फरार चल रहा था.
आपराधिक रिकार्ड
आरोपी जावेद खाँन पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 114 / 11 धारा 379 भादवि, अप.क्र.664 / 21 धारा 4-क ध्रुतक्रीडा अधिनियम अप.क्र. 445 / 23 धारा 386, 34 भादवि के अपराध, थाना देहात में अप.क्र.124/08 धारा 4- क ध्रुतक्रीडा अधिनियम, अप.क्र. 192 / 23 धारा 25बी आर्म्स एक्ट के अपराध पंजीबध्द है।

सराहनीय कार्यवाही: निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, प्र. आर. 798 सत्यवीर सिंह जादौन, प्र. आर. 110 सचेन्द्र श्रीवास्तव, प्र. आर. 505 श्याम शर्मा, आर. 897 शकील खाँन, आर. 68 विजय मीणा की कार्यवाही रही।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: