Press "Enter" to skip to content

61 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव जप्त कर आरोपी फरियाद खान को किया गिरफ्तार / Shivpuri News

शिवपुरी: पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी अजय भार्गव द्वारा अवैध शराब कारोवारियो एवं अवैध हथियार कारोवारियो पर धरपकङ कर की जाने वाली कार्रवाई के पालन में उनि कुसुम गोयल थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा लगातार मुखबिर से सम्पर्क रखते हुए ग्राम मुङखेङा एन पी शर्मा के घर के सामने आम रोङ से आरोपी फरियाद खांन पुत्र जानी उर्फ अजीज खांन उम्र 55 साल निवासी ग्राम मुङखेङा सङक थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी का पुलिस को देखकर जंगल तरफ भाग गया जिसे घेरावंधी कर पकङा मौके पर आरोपी फरियादी खांन के कब्जे से कुल 61 लीटजर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव को बिधिबत जप्त किया गया. थाना हाजा पर अपराध क्र.134/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया। आऱोपी को माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया जावेगा। आरोपी को गिरफ्तार करने में समस्त हमराही फोर्स की अहम भूमिका रही.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल, प्रआर 99 महेशदत्त शर्मा, कावा प्रआर 456 हरी सिंह, आर चालक 27 सोनू गुर्जर, आर 274 धर्मेन्द्र शर्मा, आर 619 पवन कुमार, आर 440 राधाकृष्ण धाकङ की अहम भूमिका रही.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!