शिवपुरी: जिले के खनियाधाना के मुसाहिब मोहल्ले में चोरों ने रात में घर पर धावा बोल दिया. चोर घर से 50 हजार नगदी सहित एक पल्सर गाड़ी और जेबरात चोरी कर ले गए.
जानकारी के अनुसार बल्लू रजक निवासी मुसाहिब मोहल्ला खनियाधाना छोटे भाई की लड़की की शादी में अपने परिवार के साथ पिछोर गए हुआ था. इसी दौरान उनके घर पर उनका बेटा सत्येंद्र अपनी बीमार मां के साथ अलग कमरे में सो रहा था. इसी बीच शनिवार की रात 2 से 3 के बीच चोरों ने घर पर धावा बोल दिया. चोर घर से 50 हजार नगदी सहित एक पल्सर गाड़ी और जेवरात ले उड़े, चोरी 5 लाख की बताई जा रही हैं, वहीं चोर मौके पर अपने जूते भी छोड़कर भाग खड़े हुए और सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गए. पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर चोरों की तलाश में जुट गई है.


Be First to Comment