शिवपुरी: जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाली गौशाला में एक पति अपनी पत्नी से मिलने उसके मायके गया तो उसे वहां से भगा दिया साथ ही युवक पर उसकी साली ने खुद की 5 साल की बेटी से बलात्कार का केस लगवाने की धमकी दी है.
जानकारी के अनुसार एसपी ऑफिस में आज युवक ने आवेदन देकर शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पत्नी कई महीनों से उसके मायके गौशाला में रह रही हैं. इसी दौरान जब 19 अप्रैल 2025 को वह अपनी पत्नी और 5 साल की मासूम बच्ची से मिलने के लिए गया तो उसकी पत्नी, साली, साडू एवं उसके अन्य दोस्तों ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और वहां से भगा दिया इतना ही नहीं उसकी साली ने कहा कि तेरी खुद की 5 साल की बेटी से बलात्कार का केस लगवा दूंगी.
पति ने आरोप लगाए हैं कि उसकी पत्नी, साडू एवं साली देह व्यापार का काम करते हैं और उसकी पत्नी के उसके दोस्तों के साथ अनैतिक संबंध हैं. पति ने आज एसपी को शिकायत करते हुए उसकी 5 साल की मासूम बच्ची को न्याय दिलाने की मांग की हैं. साथ ही कहा कि मेरी बच्ची को भी उनसे खतरा बना हुआ है.

Be First to Comment