शिवपुरी: जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के चितारा भरका गांव में एक लड़की के भागने का मामला हिंसक मोड़ ले लिया है। दो पक्षों में लाठी डंडे चले। हमले में घायल एक व्यक्ति के सिर में 9 टांके आए हैं।
एक माह पूर्व राहुल नामक युवक मोहनपुर निवासी पन्ना पटेलिया की बालिग बेटी को लेकर भाग गया था।
लड़की पक्ष ने राहुल के पिता जाम सिंह पटेलिया और उनके भाई शंकर पर साजिश का आरोप लगाया। पहले एक लाख रुपए में समझौता हुआ। इसके बाद भी धमकियां जारी रहीं। 17 अप्रैल को दोबारा पंचायत बुलाई गई। पंचों ने 25 हजार रुपए में फिर समझौता करवाया।
शनिवार को पन्ना पटेलिया, मनोज पटेलिया, कन्हैया पटेलिया और सुनील पटेलिया ने शंकर के साले से 22 हजार रुपए और वसूल लिए। इस बात को लेकर विवाद हुआ। आरोपियों ने शंकर, उनके पिता जाम सिंह और भाई मूलचंद पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले में जाम सिंह गंभीर रूप से घायल हुए। शंकर के सिर में 9 टांके लगे। सभी घायलों को बदरवास स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Be First to Comment