शिवपुरी: जिले के देहात थाना क्षेत्र के ककरवाया गांव में एक युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। शनिवार शाम को नीरज रावत के खेत में एक पेड़ पर युवती का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
गांव के चौकीदार रामवीर परिहार की सूचना पर मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने शव को नीचे उतारा। थाना प्रभारी रत्नेश यादव के अनुसार, शव काफी सड़-गल चुका है। प्रथम दृष्टया यह 7 से 8 दिन पुराना लग रहा है। मृतिका की उम्र 16 से 20 वर्ष के बीच अनुमानित की गई है।
पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस ने सभी थानों को गुमशुदा युवतियों की जानकारी जुटाने के लिए सूचित किया है। मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Be First to Comment