शिवपुरी: जिले की नरवर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने नारायणपुर मार्ग पर कुशवाह की मड़ैया के पास से 120 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की है।
थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पंजाब सिंह परमार उम्र 32 साल को मौके से पकड़ लिया। आरोपी निजामपुर मगरौनी का रहने वाला है।
उसके पास से दो नीले रंग की प्लास्टिक केन में रखी शराब मिली। बरामद शराब की कीमत लगभग 13 हजार रुपए है। पुलिस ने शराब को मौके पर सील कर जब्त किया। आरोपी को न्यायालय करैरा में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पंजाब सिंह परमार पर पहले से ही एक अन्य थाने में 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

Be First to Comment