शिवपुरी में बुधवार शाम सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। युवक अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था, तभी पुलिया पर सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान सिरसौना गांव निवासी घनश्याम लोधी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक के भाई श्रीराम लोधी ने बताया कि वे तीनों भाई सिरसौद में रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे। घनश्याम अपनी बाइक से आगे चल रहा था। श्रीलाल लोधी के खेत के पास स्थित पुलिया पर पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
घनश्याम को गंभीर चोट आईं। उनके मुंह और कान से खून बहने लगा। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। परिजन घायल घनश्याम को इलाज के लिए करैरा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस के अनुसार जल्द ही फरार चालक को पकड़ लिया जाएगा।

Be First to Comment