शिवपुरी: जिले के पचावली पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने दूसरे बाइक चालक में टक्कर मार दी. जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया. बाइक पर सवार जीजा साले को गंभीर चोट आई है. जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार अनंतराम आदिवासी उम्र 26 साल निवासी ग्राम किशनपुर थाना बदरवास अपने साले कल्ला आदिवासी के साथ ससुराल मझारी जा रहा था. इसी दौरान जब वह पचावली में पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल जो गए. जिन्हे कोलारस स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं. जहां पर उनका उपचार जारी है.

Be First to Comment