निवृत्तमान टीम ने नवीन टीम के अध्यक्ष आशीष जैन बंटु, सचिव सुशील गोयल, कोषाध्यक्ष संकेत गोयल को सौंपा पदभार
शिवपुरी। मानवसेवा के लिए समर्पित रहकर कार्य जो कार्य वर्ष 2020-21 की रोटरी क्लब टीम के द्वारा किए गए जिसमें निवृत्तमान अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी, सचिव विकास अग्रवाल व टीम ने मिलकर कार्य किया उससे कहीं अधिक कार्य करने का यह दायित्व अब नवीन टीम 2021-22 ने लिया है। इसे लेकर स्थानीय टूरिस्ट विलेज परिसर में रोटरी क्लब शिवपुरी की नवीन टीमन के अध्यक्ष अध्यक्ष आशीष जैन बंटु, सचिव सुशील गोयल, कोषाध्यक्ष संकेत गोयल सहित इनरव्हील क्लब अध्यक्ष रेणु सांखला, सचिव नीतू गोयल ने अपने नवीन सत्र 2021-22 के सेवा कार्यकाल की शुरूआत 17 चिकित्सकों का सम्मान करते हुए की।
इस दौरान निवृत्तमान अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने आगामी वर्ष भर के लिए नए अध्यक्ष आशीष जैन बंटु, सचिव सुशील गोयल व कोषाध्यक्ष संकेत गोयल को प्रभार सौंपा और इस नवीन टीम ने मौके पर ही संकल्प लिया कि वर्ष 2021-22 में पीडि़त मानवता, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण सहित अनेकों कार्य जिससे आमजन को लाभ मिले ऐसे जनसेवा के कार्य किए जाऐंगें ताकि यह वर्ष रोटरी क्लब के सेवा कार्यों के रूप में जाना जाए, इसे लेकर संस्था अनेकों कार्य योजना को लेकर अपनी तैयारी कर रहे है जिसे पूरे वर्ष भर चलाया जाएगा जिसमें समस्त रोटेरियन एवं इनरव्हील क्लब साथियों का सहयोग सदैव अपेक्षित है तभी यह कार्य पूर्ण हों सकेंगें। इस अवसर पर शहर के मेडीकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों को स्मृति चिह्न व शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अर्जुन लाल शर्मा, मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ.अक्षय निगम, मेडीकल कॉलेज अधीक्षक के.बी.वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डा.संजय ऋषिश्वर, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार ऋषिश्वर, वरिष्ठइ चिकित्सक डॉ.भगवत बंसल, डॉ.एम.डी.गुप्ता, डॉ.एस.के.वर्मा., डॉ.ओ.पी.शर्मा, डॉ.अमित गुप्ता, डॉ.पवन जैन सहित पांच महिला चिकित्सक भी शामिल रहीं इनमें डॉ.अनीता वर्मा, डॉ.कल्पना बंसल का संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन समीर गांधी ने किया जबकि कार्यक्रम संयोजक दीपक अग्रवाल जिन्होंने कार्यक्रम समापन पर आभार भी व्यक्त किया।
Be First to Comment