शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के तहत एक कंटेनर चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ट्रॉली में टक्कर मार दी। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार 2 जून को रात के समय गुरूद्वारा हाइवे रोड पर कंटेनर तेज गति से आ रहा था। कंटेनर ने एक ट्रॉली में टक्कर मार दी जिससे ट्रॉली में बैठे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भिजवाया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं
Be First to Comment