कोलारस। कोलारस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बैराड़ी में बीते रोज एक पति ने सिर्फ इसलिए कीटनाशक पी लिया क्योंकि उसकी पत्नी ने खाना बनाने में देरी कर दी। पति को कीटनाशक पीता देख पत्नी ने भी इल्ली मारने की दवा खा ली। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ी निवासी दाताराम पुत्र मिटठू जाटव की पत्नी रीना जाटव ने खाना बनाने में देर कर दी जिस वजह से वह काम पर जाने में लेट हो गया। गुस्साए दाताराम ने कीटनाशक पी लिया उधर पति को कीटनाशक पीता देख पत्नी ने भी गुस्से में आकर इल्लियों में मारने वाली दवा पी ली। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पत्नी के बयान को मानें तो रीना का कहना था कि उनके एक पड़ोसी से गाड़ी को लेकर विवाद हो गया था जिस वजह से दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
Be First to Comment