शिवपुरी। खबर करैरा जिले के अमोलपठा क्षेत्र से आ रही है। यहां एक क्योस्क संचालक के साथ दूसरी बार लूटकी वारदात को बदमाशाें ने अंजाम दिया है। मामले को लेकर युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जहां पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार अमित पुत्र दामोदर लक्षकार निवासी निवासी करैरा से आमोलपठा में स्थिति अपनी क्योस्क पर बाईक से जा रहा था। तभी दो नकाबपोश बदमाश आए और अमित का रास्ता रोककर उसकी मारपीट की और रुपयोंसे भरा बैग छीनकर भाग गए।इससे पहले भी अमित के साथ लूट की वारदात घ्ज्ञटित हो चुकी है।
Be First to Comment