शिवपुरी: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कमलागंज की रहने वाली युवती ने झांसी के युवक से 20 सितंबर 2024 को राजेश्वरी मंदिर से शादी कर ली. दोनों के परिवार वालों ने युवक युवती को अलग-अलग कर दिया है युवती ने युवक को बुलाने की मांग एसपी से की है.
जानकारी के अनुसार इशिका धानुक पुत्री बृजेश धानुक निवासी लक्ष्मीनिवास एबी रोड शिवपुरी ने बताया कि 2022 में रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में झांसी गई हुई थी तभी उसकी मुलाकात रितिक राज पुत्र मुन्ना राज निवासी सैया दरवाजे झांसी से हुई. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती गई और प्यार हो गया. 20 सितंबर 2024 को दोनों ने आपसी सहमति से राजेश्वरी मंदिर में जाकर शादी कर ली. उसके बाद दोनों के परिजनों ने लड़कियों को अलग-अलग कर दिया. आज दादी के साथ पहुंचकर युवती ने युवक को बुलाने की मांग एसपी से की है.
युवती ने बताया कि रितिक राज के माता-पिता उसकी दूसरी जगह शादी करना चाहते हैं वही युवती की मां प्रीति, मौसी रंजिता व उनके पति राम सिंह एवं मामा राजकुमार लड़के को जान से मारने की धमकी देते हैं.

Be First to Comment