शिवपुरी: जिले की भोंती पुलिस ने 6 पेटी अवैध देशी प्लेन मदिरा, 8 पेटी बीयर जप्त कर आरोपी राकेश लोधी पुत्र तिज्जूराम लोधी उम्र 33 वर्ष निवासी धर्मकांट के पास महोबा रोड कस्बा भोंती को गिरफ्तार किया हैं.
भोंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया की महोबा रोड धर्मकांटे पर राकेश लोधी पुत्र तिज्जूराम लोधी निवासी महोबा रोड भोंती के कब्जे से 6 पेटी देशी मदिरा प्लेन की, 6 पेटी ब्लैक फोर्ट बीयर की भरी हुई प्रत्येक पेटी में 24-24 केन कुल 144 केन, 02 पेटी बोल्ट बीयर की भरी हुई प्रत्येक पेटी में 24-24 केन कुल 48 केन, कुल 150 लीटर कीमत करीब 68 हजार 400 रूपए जप्त कर अपराध क्र. 158 / 25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपी को तत्परता से गिरफ्तार किया गया जिसको जेआर पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा.
सराहनीय कार्यवाही :- निरीक्षक मनोज राजपूत, उनि. रामनिवास शर्मा, सउनि जितेन्द्र सिंह जाट, प्रआर. 398
रामप्रवेश शर्मा, प्रआर. 224 राजेश शर्मा, आर. 688 आलोक जैन, आर. 578 ब्रजेश राणा, आर. 98
ब्रजराजसिंह, आर. 467 कुलदीप मांझी, आर. 368 कमल मांझी की विशेष भूमिका रही।

Be First to Comment