Press "Enter" to skip to content

CM योगी बोले- बिजली बिल जीरो करने पर जोर: युवा, महिला, गरीब और किसान के हित में संकल्प पत्र; सख्ती बढ़ेगी पेपर लीक पर भी /उत्तरप्रदेश

लखनऊ

लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर CM योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने एक दिन पहले 14 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी किया है। आज सोमवार को CM योगी ने लखनऊ में संकल्प पत्र पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मोदी की गारंटी के बारे में बताया। साथ ही भाजपा के 10 साल के कामकाज का लेखा जोखा भी दिया। योगी ने नारा दिया- 80 बनेगा आधार, NDA 400 पार… एक बार फिर मोदी सरकार।

योगी ने कहा- यह संकल्प पत्र नए भारत, श्रेष्ठ भारत का ब्लू प्रिंट है। गांव, गरीब, महिलाओं, किसान पर फोकस किया गया है। गरीबों के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर काम होगा, बिजली बिल जीरो करने का संकल्प है। सरकारी भर्ती परीक्षा और पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए और सख्ती करने का संकल्प लिया गया है।

देश की सुरक्षा, धार्मिक रक्षा और मजबूत अर्थव्यवस्था का संकल्प है। संसद और विधानसभा में 33% आरक्षण के अलावा महिला आरक्षण को आगे बढ़ाना है। पीएम स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडर अब नगर से गांव की ओर बढ़ेगा।

पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए सख्ती बढ़ेगी

CM योगी ने कहा- सरकारी भर्ती परीक्षा और पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए और सख्ती करने का संकल्प लिया गया है। तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। 60 करोड लोगों को आयुष्मान के जरिए 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिला। गरीब को पक्का आवास और उसके दायरे को बढ़ाने का भी आश्वासन है। देश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए, न्यायिक प्रणालियों में बदलाव का संकल्प है।

PM सूर्य योजना से बिजली बिल जीरो करने का संकल्प

योगी ने कहा- वन नेशन और वन इलेक्शन की प्रतिबद्धता को भी PM मोदी ने संकल्प पत्र में जगह दी है। गरीबों के लिए पीएम सूर्य, हर घर बिजली मुफ्त योजना को भी बढ़ाकर बिजली बिल जीरो करने का संकल्प है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from उत्तरप्रदेशMore posts in उत्तरप्रदेश »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!