शिवपुरी: जिले के देहात थाना क्षेत्र के राघवेंद्र नगर में लूट एवं हत्या का एक आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई को लेकर मृतिका के पति ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग की है.
जानकारी के अनुसार विजय गुप्ता पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल गुप्ता निवासी राघवेंद्र नगर थाना देहात ने बताया कि 11 सितंबर 2018 को पत्नी किरण गुप्ता की हत्या कर लूट की गई थी. जिसमें कुल 6 आरोपी थे जिसमें तीन नाबालिक एवं तीन बालिग़ थे एक आरोपी को आजीवन कारावास एवं दूसरे आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई गई थी एवं एक आरोपी आकाश रघुवंशी पुत्र चंदेश रघुवंशी स्थाई वारंटी होकर फरार है जिसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है. जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसपी ऑफिस सहित 181 पर भी की लेकिन समाधान नहीं निकला. आज कलेक्टर से मृतिका के पति ने जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की मांग की है.







Be First to Comment