शिवपुरी: जिले के सिरसौद गांव की महिला ने अपने 14 साल के नाबालिक पुत्र का अपहरण करने का आरोप लगाया है जिसकी शिकायत महिला ने आज कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में कलेक्टर से दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार गुड्डी पुत्री लच्छू जाटव निवासी ग्राम सिरसौद ने बताया की 22 अगस्त 2025 को मेरे पुत्र सेवा मोगिया उम्र 14 साल को अशोक पुत्र रतनसिंह मोगिया निवासी ग्राम चिटोरी थाना सतनबाड़ा बहलाफुसलाकर अपने साथ ले गया. जिसके बाद वह फ़ोन पर रूपये की मांग कर रहा था रूपये ना देने पर लड़के को जान से मारने की धमकी दे रहा था. उसके साथ भीमा मोगिया भी देता हैं. पीड़ित महिला ने कलेक्टर से जल्द बेटे को बरामद कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की हैं.







Be First to Comment