Press "Enter" to skip to content

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक पिस्टल लेकर घुसा शख्स CM हाउस में, बंदूकधारी पहुंचा विष्णुदेव के केबिन तक /#छत्तीसगढ़

रायपुर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। एक शख्स पिस्टल लेकर मुख्यमंत्री आवास में घुस गया। खबर है कि बंदूक लेकर आए व्यक्ति की ठीक से चेकिंग भी नहीं की जा सकी। मगर बाद में कुछ सुरक्षाकर्मियांे की नजर पिस्टल पर पड़ी और उसे घेरकर पूछताछ की गई।

वो व्यक्ति मुख्यमंत्री के केबिन तक पहुंच गया था। राज्य अतिथि गृह पहुना को मुख्यमंत्री आवास बनाया गया है। यहां हर दिन सैंकड़ों लोग CM से मिलने पहुंचते हैं। VIP लिखी गाड़ी में एक शख्स CM हाउस पहुंचा था। इसके पास से पिस्टल बरामद की गई।

क्या कह रहे अधिकारी
मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़े अफसर प्रफुल्ल ठाकुर ने मीडिया को जानकारी दी है कि ये मॉकड्रिल है। यानी पुलिस के लोग इसकी प्रैक्टिस कर रहे थे कि कोई गन लेकर सीएम हाउस आ जाए तो कार्रवाई कैसे होगी। हालांकि खुलकर कोई अधिकारी इस पर बात नहीं कर रहा है। अफसर ये भी बता रहे हैं कि ये 25 फरवरी को तब हुआ था जब CM बंगले में नहीं थे।

मॉकड्रिल बताकर मामला दबाने का प्रयास
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मॉकड्रिल की कहानी बताकर पुलिस इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। क्योंकि इस मॉकड्रिल के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी 25 फरवरी को सार्वजनिक नहीं की गई। जब मीडिया में खबर आई तब मॉकड्रिल बात अफसर कहने लगे। चर्चा ये भी है कि जो व्यक्ति पिस्टल लेकर आया वो जशपुर का रहने वाला था। मुख्यमंत्री का परिचित था और उसकी पिस्टल लायसेंसी थी, उसपर इन कारणों से कोई एक्शन नहीं लिया गया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!