Press "Enter" to skip to content

शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने लगा ली फांसी: लाश पंखे से लटकी थी बलौदाबाजार में; लास्ट कॉल पति को लगाया था /छत्तीसगढ़

बालौदाबाजार

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शादी के एक दिन बाद दुल्हन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने दूल्हे यानी अपने पति को मैसेज कर घर पहुंचने की बात कही। रात में उसे फोन भी की, लेकिन वो सो गया था, इसलिए कॉल उठा नहीं पाया। पति ने कहा कि, आखिर वो क्या बताना चाहती थी यह बात जिंदगी भर मेरे मन में सवाल बनकर रहेगा।

दरअसल, फुंडरडीह के सुहेला निवासी तनुजा ध्रुव (25) और अजय ध्रुव (24) निवासी ग्राम लावर की शादी 22 अप्रैल को हुई थी। पिता ने अपनी बेटी को बहुत अरमान से डोली में बिदा किया। पूरा परिवार बेटी की शादी की खुशी में डूबा था।

बहन की चौथिया लेने जा रहा था, तभी आई दुल्हन की मौत की खबर

बताया जा रहा है कि, अजय और उसकी बहन की शादी एक ही दिन पहले हुई थी। इसलिए बुधवार को वो अपनी बहन की चौथिया लेने जा रहा था। उसी दौरान उसे ससुराल की तरफ से फोन पर पत्नी की मौत की सूचना मिली। जिसके बाद अजय अपने पिता के साथ पलारी अस्पताल पहुंचा।

मामले की जांच करती पुलिस। दुल्हन की मौत बनी रहस्य परिजन और पुलिस को फिलहाल दुल्हन की आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल रहा है। घटना स्थल सुहेला थाना होने से पलारी पुलिस मर्ग कायम कर पूरी डायरी जांच के लिए

दुल्हन की मौत बनी रहस्यपरिजन और पुलिस को फिलहाल दुल्हन की आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल रहा है। घटना स्थल सुहेला थाना होने से पलारी पुलिस मर्ग कायम कर पूरी डायरी जांच के लिए सुहेला भेजेगी। जिसके बाद आगे की जांच सुहेला पुलिस करेगी।

बेटी की डोली के बाद पिता उठाएंगे अर्थी

बेटी तनुजा को डोली में पिता ने एक दिन पहले ही विदा किया था। अब उसी बेटी की अर्थी को कंधा देकर अंतिम विदाई देंगे। पीएम देर शाम होने से बेटी की अंतिम संस्कार उसके मायके में ही करने का फैसला पिता और दूल्हे ने किया है। जिसके बाद दुल्हन की शव लेकर परिजन गांव निकल गए हैं

फांसी लगाकर की आत्महत्या तहसीलदार

इस मामले में तहसीलदार देवेंद्र नेताम ने बताया कि शादी दो दिन ही उसकी पहले हुई थी। जिसे सामाजिक रिवाज से चौथिया, विदाई कराकर उसके मायके वाले लेकर आए थे। जहां उसने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अभी तक आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है। परिजनों के बयान लिए गए हैं। दम घुटने से हुई मौत- डॉक्टर वहीं, पलारी एएसआई राजेश कुमार सेन ने कहा कि, घटना मेरे थाना क्षेत्र का नहीं है। इसलिए मामले की जांच सुहेला पुलिस करेगी। डॉ. बी एस ध्रुव ने बताया कि, दुल्हन तनुजा ध्रुव की मौत फांसी लगाने से हुई है। उसका दम घुटा और गले की हड्डी भी टूटी है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: