Press "Enter" to skip to content

PM मोदी पर कांग्रेस ने हेट स्पीच देने का आरोप लगाया: शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर से, आरोप आचार संहिता के उल्लंघन का /छत्तीसगढ़

सरगुजा

पीएम नरेंद्र मोदी के स्पीच को लेकर शिकायत ।

अंबिकापुर में बुधवार को आयोजित आम सभा में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण को कांग्रेस ने हेट स्पीच बताया है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर से की है। कांग्रेस ने हेट स्पीच पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने 2 अन्य शिकायतों में पीएम की सभा का खर्च भाजपा प्रत्याशी के खाते में जोड़ने और आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई की भी मांग की है।

अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को बड़ी सभा की थी। आम सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 मिनट तक कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस इनहेरिटेंस टैक्स लगाएगी। मोदी के भाषण को कांग्रेस ने दुर्भावनापूर्ण, आधारहीन, भ्रामक और भयाक्रांत करने वाला बताया है।

आम सभा में शामिल हुए थे भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज।

निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी के एजेंट की हैसियत से बालकृष्ण पाठक ने रिटर्निंग ऑफिसर, सरगुजा लोकसभा को दिए गए आवेदन में बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमसभा के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से भ्रामक प्रचार किया गया कि अगर कांग्रेस सरकार बनाएगी, तो वे महिलाओं का मंगलसूत्र छीन लेगी। आदिवासियों की चांदी छीन लेगी, लोगों की संपत्ति जब्त कर लेगी।

शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस के घोषणापत्र में इन बातों का कोई जिक्र नहीं है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री द्वारा झूठे भाषण का सहारा लिया जा रहा है। इस भाषण से सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के 9 लाख महिला मतदाताओं के साथ ही पूरे सरगुजिहा समाज में कांग्रेस के प्रति आधारहीन तथ्यों के आधार पर भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा है। इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और हेट स्पीच बताते हुए कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है।

हेट स्पीच पर कार्रवाई के लिए रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र।

सभा का खर्च भाजपा प्रत्याशी के खाते में जोड़ें कांग्रेस एजेंट ने एक अन्य आवेदन में पीएम नरेंद्र मोदी की आमसभा का खर्च भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के व्यय में जोड़ने की मांग की है। कांग्रेस अभिकर्ता ने आवेदन में कहा है कि पीएम मोदी की आम सभा के मंच पर भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज मौजूद थे। आमसभा के लिए करीब एक लाख लोगों को विभिन्न वाहनों से जिनमें भाजपा का झंडा लगा हुआ था, ढोकर लाया गया है।

कांग्रेस एजेंट ने सभा का व्यय, लाए गए लोगों को खिलाए गए समोसा, गुलाबजामुन और उन्हें दिए गए पानी के 5-5 पाउच का खर्च भाजपा प्रत्याशी के खाते में जोड़ने की मांग की है।

सरकारी संपत्ति पर भाजपा के झंडे एक अन्य आवेदन में कांग्रेस प्रत्याशी के एजेंट बाल कृष्ण पाठक ने शासकीय संपत्ति पर लगाए गए भाजपा के झंडे को हटाने की मांग की है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इन झंडों का खर्च भाजपा प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाए और सार्वजनिक संपत्ति एवं स्थानों से तत्काल ये झंडे हटाए जाएं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: