शिवपुरी: करैरा के ग्राम घरारही में चल रहा अमोला प्रीमियम लीग का समापन आज हुआ जिस में नया अमोला ने एक रोमांचक मैच में खोड़ को हरा कर विजेता बना.
5 दिसंबर से चल रही यह लीग का आज समापन हुआ जिस में टॉस नया अमोला के कप्तान सीताराम कलावत ने जीता और खोड़ को पहले बल्लेबाजी करने को कहा निर्धारित 16 ओवर में खोड़ ने 159 रन बनाए अमोला की ओर से कप्तान सीताराम ने तीन विकेट लिए खोड़ की ओर से बीरू ने सर्वाधिक 34 रन बनाए नया अमोला की शुरुवात अच्छी नही रही और एक समय 40 रन पर चार विकेट गिर गए थे फिर संगम शर्मा और विनीत ने पारी समाला और 60 रन जोड़े लास्ट में फिर विकेट का पतझड़ हुआ और मैच रोमांचक हो गया लास्ट तक जमे रहे संगम शर्मा ने 77 रन बना कर मैच नया अमोला को जीता दिया मेन ऑफ दा मैच संगम रहे मेन ऑफ दा सीरीज सीता राम कलावत रहे.
समापन के मुख्य अतिथि हेमलता हरिकृष्ण बघेल जिला पंचायत सदस्य रहे , विशिष्ठ अतिथि भानसिंह बन्ना बघेल घसारही अथिति रमेश पाल अमोल रहे. मैच का आयोजन प्रभात पाल प्रतीक रॉय सीताराम कलावत और सभी युवा क्रिकेटर नया अमोला रहे जिस में आस पास के समस्त ग्रामीणों ने लीग में हुए मैच का लुप्त उठाया.

Be First to Comment