शिवपुरी। जिले के बैराड़ के धोबनी बूडदा गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ स्थानीय संतों के कर कमलों से शुरू किया गया। उसके बाद इस टूर्नामेंट का पहला मैच बैराड़ और मोहना के बीच खेला गया। इस रोचक मुकाबले में बैराड़ ने निर्धारित 16 ओवर में 89 रन ही बना पाए जिसे मोहना की टीम ने महज 12 ओवर में जीत लिया। उसके बाद दूसरा मैच अमरपुर और सहसराम की टीम के बीच हुआ जिसमे अमरपुर की टीम ने बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 116 रन बनाए। इस मैच में अमरपुर की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
उसके बाद भारी लक्ष्य का पीछा करते हुए सहसराम की टीम पावर प्ले तक बुरी तरह पिछड़ गई, 5 ओवर में 4 विकेट गिरने के बाद लल्ला खान ने सहसराम की टीम को साधने का प्रयास किया परंतु टीम महज 100 रन तक ही पहुंच सकी और ऑल आउट हो गई। जिसके चलते अमरपुर की टीम यह मुकाबला जीत गई। इस मैच में रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच चुने गए।
यहां बता दे कि यह आयोजन इस गांव में भाजपा के युवा नेता और समाजसेवी लोकेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें खिलाड़ियों में उत्साह दिखाई दे रहा है।


Be First to Comment