Press "Enter" to skip to content

अश्लील वीडियो चला मां बम्लेश्वरी मंदिर के स्मार्ट टीवी में: कर्मचारी गिरफ्तार मंदिर ट्रस्ट का; बोला स्क्रीन कास्ट से कनेक्ट कर चलाया /#छत्तीसगढ़  

बम्लेश्वरी मंदिर के स्मार्ट टीवी में चला अश्लील वीडियो।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में लगे स्मार्ट टीवी में अचानक अश्लील वीडियो चला दिया गया। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी और 200 से अधिक मोबाइल नंबरों की जांच के बाद आरोपी ट्रस्ट कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, 16 फरवरी की शाम 5.40 बजे मां बम्लेश्वरी के ऊपर वाले मंदिर कार्यालय में लगे स्मार्ट टीवी में अश्लील वीडियो चलने लगा। श्रद्धालुओं की नाराजगी के बीच मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डोंगरगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी मंदिर।

डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी मंदिर।

सीसीटीवी खंगाले और नंबरों की जांच की

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को भी एक्टिव किया। पता चला कि स्मार्ट टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने पर यह वीडियो चली है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और आसपास एक्टिव नंबरों की जांच की, जो घटना के वक्त एक्टिव थे।

ट्रस्ट कर्मचारी से हुई पूछताछ

पुलिस ने इन स्मार्ट टीवी के रायपुर स्थित ऑपरेटर से भी पूरी जानकारी ली। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में ट्रस्ट कर्मचारी रवि चन्द्रिकापुरे ऊपर मंदिर में लगे टीवी के पास संदिग्ध अवस्था में दिखा। उसे पकड़कर पूछताछ की गई।

ट्रस्ट कर्मचारी रवि चन्द्रिकापुरे गिरफ्तार।

ट्रस्ट कर्मचारी रवि चन्द्रिकापुरे गिरफ्तार।

फोन से कनेक्ट कर चलाया था अश्लील वीडियो

पुलिस पूछताछ में आरोपी कर्मचारी ने बताया कि स्क्रीन कास्ट के जरिए फोन को स्मार्ट टीवी से कनेक्ट कर लिया। फिर फोन में चल रहे अश्लील वीडियो प्रसारित कर दिया। कर्मचारी के खिलाफ सबूत मिलने और कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!