Press "Enter" to skip to content

डॉ रमन बोले- कम खाए चारा, अधिक गोबर कैसे?: पैरा-गोबर घोटाले की जांच होगी छत्तीसगढ़ में, मीसाबंदी पेंशन शुरू करने का भी ऐलान विधानसभा में /#छत्तीसगढ़

रायपुर

छत्तीसगढ़ में अब पैरा-गोबर घोटाले की जांच होगी। छत्तीसगढ़ की विधानसभा में सोमवार को गोबर और पैरा घोटाले पर हंगामा हुआ। बड़ी गड़बड़ी के आरोप भी लगे। जवाब देते हुए सदन में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसकी जांच विधानसभा की समिति से कराने की बात कही। वहीं विधानसभा में एक और बड़ा ऐलान करते हुए CM साय ने कहा कि मीसाबंदियों की पेंशन फिर शुरू होगी।

कांग्रेस शासन काल में गोबर खरीदी और दान में मिले पैरा के परिवहन में हुए करोड़ों के खर्च पर विधायक अजय चंद्राकर और लता उसेंडी ने सवाल उठाए। प्रश्नकाल में अजय चंद्राकर ने कृषि विभाग से सवाल किया। मंत्री रामविचार नेताम नहीं थे तो जवाब बृजमोहन अग्रवाल दे रहे थे। पैरा परिवहन में 14वें-15वें वित्त आयोग का पैसा लगाए पूछा गया कि उस वित्त आयोग की राशि को ऐसे काम में लगाने का नियम है क्या?

चंद्राकर ने उठाया पैरा परिवहन का मुद्दा।

चंद्राकर ने उठाया पैरा परिवहन का मुद्दा।

ये हुआ पैरा-गोबर मुद्दे पर
विधानसभा में विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा कि पैरा खरीदी किन पैसों से की गई। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पैरा खरीदी नहीं की गई है पैरा दान में मिला है। इस चंद्राकर ने कहा- मैंने गलत प्रश्न किया था मैं स्वीकार कर लेता हूं।

पैरा के परिवहन में 14-15वें वित्त आयोग या गोधन योजना की राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं क्या? बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पैरा परिवहन के लिए जो भुगतान की राशि की गई है इसका प्रावधान योजना में था।

अजय चंद्राकर ने फिर पूछा की दर का निर्धारण किस आधार पर किया गया? बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि- गोठान प्रबंध समिति को कुल 53 करोड़ की राशि दी गई। समितियों ने पैरा परिवहन में इसका व्यय किया है। चंद्राकर ने अपने अंदाज में कहा, 14-15वें में वित्त आयोग के जो नियम बने हैं, उनमें स्वच्छता, पेयजल, आधोसंरचना, विद्युतीकरण शिक्षा और परिसंपत्ति का रखरखाव यह पंचायत की राशि है।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वित्त आयोग से पैसा दिया गया है, इस पर अजय चंद्राकर संतुष्ट नहीं हुए। कहा- मैं प्रमाण दे रहा हूं सेस की राशि इन्होंने उन्नयन बोर्ड जो बनाया था उसे दे दी। उससे फिर गोधन समिति को दे दी गई। चंद्राकर ने कहा कि, सेस की राशि का उपयोग पैरा परिवहन में हुआ जिसे छुपाया गया है। इसमें जांच करवा दीजिए।

बृजमोहन अग्रवाल ने जांच का एलान किया।

बृजमोहन अग्रवाल ने जांच का एलान किया।

बृजमोहन ने कहा- जांच कि मांग की है निश्चित रूप से हम वरिष्ठ अधिकारियों की समिति से इसकी जांच करवाएंगे। इस पर चंद्राकर ने फिर कहा- अधिकारियों से जांच नहीं करवाना है उनका ही तो किया धरा है साहब मैं तो विधायक की समिति की मांग कर रहा हूं। कागज में पैरा ढुलाई हुई है। 45 लाख टन पैरा कहां ताैलाया गया उसकी रसीद दिखा दीजिए। 53 करोड रुपए कागज में चले गए हैं।

मंत्री बृजमोहन ने डॉ रमन सिंह की ओर देखकर कहा- यदि आपकी अनुमति होगी तो प्रश्न संदर्भ समिति से इसकी जांच करवा ली जाएगी। इस पर डॉ रमन ने अनुमति दे दी।

चारा कम और गोबर अधिक
विधायक लता उसेंडी ने अपने इलाके में गोबर खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। उन्होंने ने कहा कि जितने मवेशी लोगों के पास नहीं है उससे ज्यादा गोबर बेचने का और खरीदने का मामला है। मैं बताना चाहूंगी कि एक हितग्राही जिसके पास 10 मवेशी हैं वह खुद कह रहा है कि मैं मेरे पास कम गोबर था मगर खरीदी जो दर्शाई गई उसमें 5 लाख 44,923 किलोग्राम गोबर की खरीदी है।

डॉ रमन ने इस बीच बृजमोहन अग्रवाल से कहा- यह बता दीजिए चारा कम खाए और गोबर ज्यादा कैसे दिए,। अग्रवाल ने कहा- कोंडगांव में 93 लाख रुपए गोबर खरीदी के दिए गए हैं। लता ने कहा- वही प्रश्न है कि जिसके पास मवेशी कम है वहां गोबर ज्यादा खरीदी की गई है क्या इसकी जांच समिति से कराएंगे क्या।

डॉक्टर रमन सिंह ने मुस्कुराकर कहा – किस नस्ल की गाय थी इसकी जांच करानी होगी। बृजमोहन बोले- पैरा सम्बंधी मामले की जो जांच प्रश्न संदर्भ समिति करेगी उसमें गोबर को भी जोड़ लेंगे, डॉ रमन सिंह ने इसकी भी स्वीकृति दी।

महंत ने उठाया उद्योगों की लापरवाही पर सवाल।

महंत ने उठाया उद्योगों की लापरवाही पर सवाल।

CG के उद्योग फैला रहे कैंसर
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने विधानसभा में फ्लाई ऐश उत्सर्जन को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि रायगढ़ कोरबा के औद्योगिक घराने राखड़ का सही निपटारा नहीं कर रहे। इसकी वजह से कई तरह की बीमारियों का खतरा है। नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी स्पेसिफिक जगह की कोई शिकायत हो तो दिजिए।

चरण दास महंत ने कहा कि दिल की बीमारी, कैंसर जैसी बीमारी सांस की बीमारी इन राखड़ में मौजूद रसायन से लोगों के बीच पहुंच रही है। रायगढ़ और कोरबा में बिना इजाजत के राखड़ सड़कों में फेंकी जा रही है। मंत्री ने कहा- नेता प्रतिपक्ष के जो सुझाव आए हैं उसपर विभाग विशेष रूप से ध्यान देकर अमल करेगा।

सरकार BJP की है या विष्णुदेव की
विधानसभा में बीज किसानों को दिए जाने को लेकर सवा उठा। कांग्रेस की ओर से आरोप लगा कि क्वालिटी ठीक नहीं थी। राजेश मूणत ने कहा कि, ये विष्णुदेव सरकार है किसी किसान के साथ अन्याय नहीं होगा। बृजमोहन ने कहा- भाजपा सरकार किसानों को उनका हक दे रही है।

इस बीच चरण दास महंत बोले- आप कह रहे हैं भाजपा की सरकार है, आपके पहले मूणत जी ने कहा कि विष्णुदेव की सरकार है। सरकार किसकी चल रही पहले ये बता दीजिए फिर सवाल पूछा जाएगा। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह मोदी जी की भी है, भाजपा की भी है, यह कमल फूल की भी सरकार है और यह जनता की सरकार है और यह आपकी भी सरकार है।

10 साल के बच्चे को जवाब दिजिए मंत्री जी
प्रश्न काल में विधायक राम कुमार टोप्पो ने जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा- माझी समाज के जाति प्रमाण पत्र में मात्रात्मक प्रक्रिया के वजह से जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। उनकी सामाजिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वो जमीन बेचते हैं तो उनकी साक्षरता अधिक नहीं होने से जमीन हथियाने का काम हो रहा है।

विधायक राम कुमार टोप्पो ने जाति प्रमाण पत्र जल्द देने की मांग की।

विधायक राम कुमार टोप्पो ने जाति प्रमाण पत्र जल्द देने की मांग की।

उन्होंने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से आगे कहा- 10 साल के एक बच्चे ने मुझसे एक सवाल किया था, मैं जनसंपर्क कर रहा था। मैंने उस बच्चों को पूछा कि स्कूल जाते हो कि नहीं तो उसका जवाब यह था कि हमारा जाति प्रमाण पत्र बना नहीं है तो स्कूल जाकर क्या करूंगा। इस तरह के हालात हैं जवाब दीजिए मंत्री जी।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जवाब देते हुए कहा कि- केंद्र की सरकार ने 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया और केंद्र की सरकार इस मामले में संवेदनशील है। हमारी विष्णु देव सरकार भी संवेदनशील सरकार है। हमने सरकार में आते ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही संबंध में पूरा प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज देंगे। एकमात्र मात्रात्मक गलती के कारण अंग्रेजी में माझी है और हिंदी में मांझी है उसकी वजह से आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द से सुधार किया जाए।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!