Press "Enter" to skip to content

‘विशेष आवास योजना शुरू होगी माध्यम वर्ग के लिए’: विकसित भारत का बजट बताया CM साय ने , कॉंग्रेस बोली- कोई फैसला नहीं महंगाई-बेरोजगारी पर /#छत्तीसगढ़ न्यूज़

रायपुर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2024-2025 का बजट पेश किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को मौजूदा मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया। उन्होंने 58 मिनट लंबा भाषण दिया। फैसलों का जिक्र करते हुए CM साय ने इसे विकसित भारत का बजट बताया। X पर उन्होंने लिखा कि, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है। मध्यम वर्ग के लिए “विशेष आवास योजना” की होगी शुरुआत। वहीं कांग्रेस ने इसे मोदी सरकार का अंतिम बजट बताया है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, किराये के घरों, झुग्गी बस्तियों और चाल में रहने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन करोड़ का लक्ष्य पूरा होने की कगार पर है। केंद्र सरकार की ओर से अगले पांच साल में दो करोड़ से अधिक घरों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है।

संसद में मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश करतीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।

संसद में मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश करतीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।

कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार की विदाई का अंतिम बजट

केंद्र सरकार के बजट को लेकर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि, मोदी सरकार की विदाई का यह अंतिम बजट है। इस बजट से भी देश की जनता को निराशा हाथ लगी है। बीते दस सालों में मोदी सरकार ने देश का जो खस्ता हाल किया है उसकी झलक इस बजट में नज़र आती है। बढ़ती महंगाई और बेरोजारी को लेकर कोई फैसले नहीं लिए गये हैं। यह बजट के हवा हवाई है।

10 सालों में बजट का आकार तीन गुना बढ़ा

बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार ने बजट के आकार को 10 वर्षों में तीन गुना से ज्यादा कर दिया है, यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकेगा। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी और पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट अमित चिमनानी ने बजट को विकसित भारत के सपनों को साकार करने वाला बताया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार 60 सालों में बजट के आकार को महज 16 लाख करोड़ तक पहुंचा पाई थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे 10 साल में ही 16 लाख करोड़ से 50 लाख करोड़ से ऊपर पहुंचा दिया। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य,सेना सबके बजट तीन से चार गुना बढ़ गए हैं।

बीजेपी नेता अमित चिमनानी ने कहा-ये विकसित भारत के सपनों को साकार करने वाला बजट।

बीजेपी नेता अमित चिमनानी ने कहा-ये विकसित भारत के सपनों को साकार करने वाला बजट।

अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, नौकरियां को सृजन होगा

चिमनानी ने कहा कि योजनाओं पर खर्च की जाने वाली राशि का आवंटन बढ़ने से एक तरफ बाजार में रौनक आएगी, वहीं अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और नई नौकरियों का सृजन भी होगा। देश की आधारभूत संरचना को लेकर मोदी सरकार ने जो काम किया है वह भारत में निवेश की संभावनाओं में अपार वृद्धि कर रहा है, यह बजट भी उस दिशा में एक और कदम है।

महिलाओं का उत्थान मोदी सरकार की बड़ी प्राथमिकता

अमित चिमनानी ने बताया कि 11 लाख करोड़ का पूंजीगत व्यय भारत के लिए सपने जैसा है। क्योंकि पहले की कांग्रेस सरकार 60 सालों में देश में कुल बजट को 16 लाख करोड़ ही कर पाई थी, लेकिन मोदी सरकार केवल पूंजीगत व्यय ही 11 लाख करोड़ का कर रही है। महिलाओ का उत्थान मोदी सरकार की बड़ी प्राथमिकता है। अब 1 करोड़ और महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा।

बजट में आम जनता के लिए बड़े ऐलान

40 हजार रेल डिब्बों के अपग्रेडेशन रिसर्च के लिए 1 लाख करोड़ का प्रावधान, बच्चियों को कैंसर से बचाने मुफ्त टीकाकरण, ग्रामीण इलाको में 2 करोड़ नए मकान, एक करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त सोलर बिजली आम जनता के लिए बड़े ऐलान हैं।

बीजेपी नेता संदीप शर्मा ने कहा- ये किसानों के जीवन में खुशहाली लाने वाला बजट।

बीजेपी नेता संदीप शर्मा ने कहा- ये किसानों के जीवन में खुशहाली लाने वाला बजट।

किसानों के जीवन में खुशहाली लाने वाला बजट

बीजेपी नेता संदीप शर्मा ने कहा कि ये किसानों के जीवन में खुशहाली लाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार का मुख्य मकसद दलहन और तिलहन फसलों पर ध्यान केंद्रित करना है। इससे किसानों का कैश क्रॉप बढ़ेगा तो आमदनी का जरिया भी बढ़ेगा।

आम लोगों से जुड़ी बड़ी बातें

1. इनकम टैक्स स्लैब: सरकार ने आम आदमी को इस बार इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं दी है। टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया।

2. कुछ भी सस्ता या महंगा नहीं हुआ: इस बार बजट में कुछ भी सस्ता या महंगा नहीं हुआ है। ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि 2017 में लागू किए गए GST के बाद से बजट में केवल कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया या घटाया जाता है, जिसका असर गिनी-चुनी चीजों पर पड़ता है।

4 सेक्‍टर्स पर फोकस रहा

1. गरीबों के लिए: सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। गरीब कल्याण योजना में 34 लाख करोड़ रुपए खातों में भेजे।

2. महिलाओं के लिए: करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं। अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है।

3. युवाओं के लिए: तीन हजार नए ITI खोले जाएंगे। 1.4 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। एशियाई खेलों में भारत के युवाओं को कामयाबी मिली है।

4. अन्नदाता (किसानों): पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!