Press "Enter" to skip to content

25 हजार जवान रामलला की सिक्योरिटी में : राम मंदिर की सुरक्षा स्पेशल STF के हवाले ,बजट 100 करोड़ का , स्नाइपर सरयू नदी में भी तैनात होंगे / उत्तर प्रदेश न्यूज़

लखनऊ

अयोध्या में आकार लेते राम मंदिर की सुरक्षा भी हाईटेक है। रेड और यलो जोन में बंटे इस सिक्योरिटी प्लान पर करीब 100 करोड़ खर्च हो रहे हैं। रामलला की सिक्योरिटी में करीब 25 हजार जवान तैनात किए गए हैं। राम मंदिर की सुरक्षा स्पेशल STF टीम के हवाले रहेगी। सरयू नदी में भी स्नापर तैनात किए गए हैं।

प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 जनवरी को करीब 25 हजार सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। इसमें केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के साथ पैरा मिलिट्री के जवान भी शामिल होंगे। आदेश जारी हुआ है कि सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षा जवान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

कमांड सेंटर से पूरी अयोध्या पर निगरानी रखी जा रही है।

कमांड सेंटर से पूरी अयोध्या पर निगरानी रखी जा रही है।

  • रेड जोन : राम मंदिर

फिदाईन हमला रोकने के लिए लगेंगे क्रैश रेटेड बोलार्ड
अयोध्या की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल हो रहा है। फिदाईन हमलों को रोकने के लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड लगाए जा रहे हैं। कोई संदिग्ध चीज मंदिर तक न जा पाए, इसके लिए अंडर व्हीकल स्कैनर, टायर किलर और बूम वैरियर लगाए गए हैं। इन उपकरणों को हैंडल करने के लिए स्पेशल एसटीएफ टीम, एटीएस कमांडो तैनात किए जा रहे हैं।

इन इंतजामों में बजट बाधा न बनें, इसलिए 100 करोड़ रिजर्व किए गए हैं। हर 6 महीने में इनकी समीक्षा खुद गृह विभाग कर रहा है।

अयोध्या की पुलिस लाइन में ड्रोन कैमरे की ट्रेनिंग भी करवाई जा चुकी है।

अयोध्या की पुलिस लाइन में ड्रोन कैमरे की ट्रेनिंग भी करवाई जा चुकी है।

सरयू नदी में भी तैनात रहेंगे स्नाइपर
अयोध्या से होकर बहने वाली सरयू नदी से भी मंदिर की सुरक्षा की जाएगी। इसके लिए एसटीएफ की टीम तैनात की जा रही है। एटीएस कमांडो के साथ स्नाइपर की भी ड्यूटी लगाई गई है। सरयू नदी के पास सुरक्षा इंतजामों के लिए 2.84 करोड़ रुपए से सुरक्षा उपकरण लिए गए हैं।

  • यलो जोन : हनुमानगढ़ी, कनक भवन

अयोध्या की हनुमानगढ़ी और कनक भवन CCTV से निगरानी
यलो जोन में अयोध्या की हनुमान गढ़ी को रखा गया है। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आने वाले एक बार हनुमानगढ़ी के दर्शन जरूर करते हैं। इसलिए यहां की सुरक्षा को यलो जोन में रखा गया है। इस जोन में कनक भवन भी है। इन दोनों परिसर के लिए 34 सब इंस्पेक्टर, 71 हेड कांस्टेबल, 312 कांस्टेबल को तैनात किया गया है। साथ ही, हर जगह पर CCTV से भी नजर रखी जाएगी।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from उत्तरप्रदेशMore posts in उत्तरप्रदेश »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!