रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लग गई है। दूर-दूर तक आसमान में धुएं का गुबार दिख रहा है। पुलिस ने 3 किलोमीटर के दायरे को खाली कराते हुए रास्ता ब्लॉक कर दिया है। इसके अलावा आसपास के घरों को भी खाली कराया जा रहा है।
मौके पर ट्रांसफॉर्मर पटाखे की तरह फट रहे हैं। ये ट्रांसफॉर्मर गोदाम गुढ़ियारी थाना के कोटा इलाके में है। आग करीब 3 घंटे से लगी है और लगातार बढ़ती ही जा रही है।
हाइलाइट्स
- पुलिस ने घर खाली करने की अपील की तो महिला भावुक होकर रोने लगी
- पटाखों की तरह ट्रांसफॉर्मर के फटने की आवाज आ रही है
- कलेक्टर ने कहा- आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड बुलाई जा रही
करीब ढाई घंटे बाद भी आग बेकाबू
आग पर काबू पाने के लिए गोदाम की दीवार तोड़ी जा रही है। चारों तरफ की दीवार तोड़कर फायर ब्रिगेड को अंदर घुसाने की कोशिश की जा रही है।
आसपास के घरों को भी खाली कराया जा रहा
गोदाम के अंदर से पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला जा रहा है, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी गोदाम के बाहर रखा गया है और बाहर से ही आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही आसपास के घरों को भी खाली कराया जा रहा है।
गोदाम में 1 लाख से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर
करीब 1 लाख ट्रांसफॉर्मर गोदाम में रखे हुए हैं। जिसमें से 40 फीसदी से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर अब तक जल चुके हैं।
Be First to Comment