मेरा अस्पताल नं. 1 अभियान के तहत भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हेमंत ओझा ने दिए सुझाव

शिवपुरी। मेरा
अस्पताल नंबर वन अभियान के तहत समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद ने जिला
अस्पताल का निरीक्षण किया। संस्था की ओर से अध्यक्ष हेमंत ओझा ने सीएमएचओ
डॉ. एएल शर्मा और सिविल सर्जन डॉ. पीके खरे के निरीक्षण किया और अपने सुझाव
दिए। हेमंत ओझा ने कहा कि मेरा अस्पताल नंबर वन मुहिम के तहत जिन भी
मशीनों की आवश्यकता सामने निकलकर आ रही है वह सरकार को लिखकर भेजें। साथ ही
हम सामाजिक संस्थाओं को भी बताएं। हमारी ओर से जो भी संभव मदद होगी वह हम
अपने अस्पताल को नंबर वन बनाने के लिए करेंगे।
हेमंत
ओझा ने सुझाव दिया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को कंप्यूटरीकृत चार्ट
बनाया जाना चाहिए। साथ ही इसमें यह भी डिस्प्ले होना चाहिए कि अभी हॉस्पिटल
में कितने मरीज भर्ती हैं। इसके साथ ही इरमजेंसी लेवल में डॉक्टर और स्टाफ
का नाम व नंबर भी इस पर डिस्प्ले होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड
टीकाकरण की डाटा भी सार्वजनिक किया जाना चाहिए। इस मौके पर संस्था के गणेश
धाकड़, नीरज गोयल गुड्डू, संजीव जैन, उमेश मित्तल भी मौजूद रहे।
दिए यह सुझाव भी
– ब्लड बैंक में ब्लड चार्ट लगाना है। ब्लड की कमी है तो जागरूकता अभियान चलाएं।
– रेडिएशन की हानियों को डिस्प्ले करें।
– अल्ट्रा सोनोग्राफी की एडवांस मशीन के लिए सरकार से आग्रह करना है।
– सफाई आउटसोर्सिंग के लिए से सरकार से आग्रह किया जाना चाहिए।
– मरीजों के अटेंडर के लिए अलग से व्यवस्थित वेटिंग एरिया होना चाहिए।
– अस्पताल में लगे हुए एसी 10 साल से ज्यादा पुराने हैं। सरकार के साथ सामाजिक संस्थाओं से इन्हें बदलने में मदद लें।
– डायलिसिस मशीन बढ़ाने के लिए सरकार से मांग करें। इसमें भी सामाजिक संस्थाओं से सहयोग लें।
Be First to Comment