Press "Enter" to skip to content

बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा: 2 आरोपियों को अवैध हथियार, बोलेरो सहित किया गिरफ्तार / Shivpuri News

शिवपुरी: 17 सितंबर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मगरोरा चक मोड़ की पुलिया के पास दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में बोलेरो गाड़ी में बैठे हैं जो कोई वारदात कर सकते हैं. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशानुसार टीम गठित कर रवाना की गई तो मगरोरा चक मोड़ पुलिया के पास दो व्यक्ति बोलेरो के साथ खड़े दिखे जो पुलिस को देख भागे जिन्हें फोर्स की मदद से पकड़ा उक्त व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपने नाम मोहित उर्फ बिट्टू पुत्र रामसिंह बघेल उम्र 22 साल निवासी पटेल नगर गुना एवं वीरेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र हेमराज कुशवाह उम्र 22 साल निवासी साईं सिटी कालोनी गुना का होना बताया तलाशी लेने पर मोहित से एक 315 बोर का कट्टा 03 जिंदा राउण्ड एवं वीरेन्द्र उर्फ गोलू से एक 315 बोर का कट्टा व 02 जिंदा राउण्ड जप्त हुये जिनके द्वारा पूछताछ पर अपने साथीगण पूरन उर्फ कल्ला कुशवाह, मोन्टी कुशवाह, मिजवान कुशवाह के साथ मिलकर बोलेरो गाड़ी से विद्युत लाइन के तार काटकर चोरी कर ले जाना एवं गुना में चोरी के तार को गोलू कबाड़ी को बेचना बताया प्रकरण में अन्य आरोपीगणों की तलाश की जा रही है।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी उनि दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि बजरंग सिंह जादौन, सउनि श्यामलाल खरगे, का. प्र.आर. 83 जितेन्द्र सिंह जाट, का. प्र.आर. 695 निरंजन गुर्जर, आर. 1017 रवि कन्नौजी, आर. 199 आलोक सिंह, आर. 814 महेश सिंह, आर. 163 नंदकिशोर रजक, आर. चा. 08 अतुल तोमर की सराहनीय भूमिका रही.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: