Press "Enter" to skip to content

बड़ी खबर: डकैती की योजना बना रहे 5 सातिर बदमाशो को किया गिरफ्तार, हथियार सहित दो मोटर साईकिल जप्त / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले की सुभाषपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल और उनकी टीम ने डकैती की योजना बना रहे पारदी गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने अवैध हथियार और 2 बाइक जब्त की है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पारदी गिरोह के पांच बदमाश धोलागढ़ फाटक के पास बनी दुकानों के पास डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर से पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पांच सातिर बदमाश सोलन पुत्र नरेश मोगिया जाति पारदी उम्र 29 साल निवासी ग्राम सेवङा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर एवं 03 जिन्दा राउण्ङ एवं एक मोटर साईकिल हीरो होण्ङा सीङी ङीलक्स ,बदमाश इंदल पुत्र बादाम मोगिया जाति पारदी उम्र 24 साल निवासी ग्राम सेवङा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा 04 जिन्दा राउन्ङ एवं एक मोटर साईकिल हीरो स्प्लेन्ङर प्लस ,बदमाश सेठी पुत्र अनारथ मोगिया जाति पारदी उम्र 45 साल निवासी ग्राम सेवङा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी के कब्जे से एक लोहे की धारदार खुखरी ,बदमाश रामसिंह पुत्र सुमेर मोगिया जाति पारदी उम्र 25 साल निवासी हङ्ङी मील भोलेनाथ का मंदिर थाना सिटी कोतवाली गुना जिला गुना म.प्र.के कब्जे से एक लोहे का धारदार छुरा ,बदमाश राजनाथ पुत्र सेठी मोगिया जाति पारदी उम्र 20 साल निवासी ग्राम सेवङा थाना सुभाषपुरा के कब्जे से लोहे की राङ को बिधिबत जप्त किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल, सउनि परमाल सिंह, सउनि शेख शकील खांन, प्रआर 456 हरी सिंह ,प्रआर 197 अभय सिंह,प्रआर 99 महेशदत्त शर्मा,आर 274 धर्मेन्द्र शर्मा, आर 619 पवन कुमार, आर 440 राधाकृष्ण धाकङ,आर 39 काले खांन, आर 104 रवि कुशवाह, आर 960 दामोदर भार्गव, आर 1018 अरुण राठौ, आर चालक 27 सोनू गुर्जर की अहम भूमिका रही ।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!